"How To Upload/Change Blogger Theme In Hindi"आज की मेरी ये Post उन लोगो क लिए है जो Blogging में New है ! तो चलिए दोस्तों जैसा की आपको पता है इस Post का Title How to Upload blogger template है जिससे आपको ये तो पता चल गया होगा की इस पोस्ट में आपको blog पर template Upload करने के बारे में बताया जायेगा , अगर आपको पता है blogger पर Template कैसे Upload होता है तो प्ल्ज़ इस पोस्ट को dislike मत कीजिये और मेरी बाकि की पोस्ट पढ़िए क्युकी हो सकता है आपको यहाँ से कुछ नया सिखने को मिले ,, दोस्तों मैंने ये लाइन इसलिए लिखी है क्युकी में इस Post को काफी लेट लिख रहा हु , जिससे हो सकता की कुछ users को इसके बारे में पता हो ,
Blogger के लिए Free template Theme कैसे कहा से Download करे
दोस्तों अगर आप blogger पर new है तो आपको blog पर कुछ सिमित ही blog template दिए जाते है जो की इतने Seo और Mobile Friendly इतने नहीं होते है जिससे आपका ब्लॉग इतना सुन्दर नहीं दीखता है जितना आपके competitor का होता है और इसके लिए आपको एक Powerful template की जरुरत होती है ! अगर आपके पास blog का कोई अच्छा सा template है तो आप उसको बहुत ही आसानी से Upload कर सकते है अगर आपके पास कोई Beautiful और Powerful High Design वाला template नहीं है तो कोई बात नहीं में आपको एक Website बताता हु जिसपर आप blog के काफी सारे Template Download कर सकते है और वो भी Free में ,, आप इस Link पर Visit करके बहुत से template Free में Download कर सकते है
तो चलिए दोस्तों मुझे उम्मीद है आपने कोई अच्छा सा template अपने blog के लिए Download कर लिया होगा तो चलिए अब में आपको बताता हु की कैसे आप आपने blog पर new template कैसे upload कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से
तो सबसे पहले आप आपने blogger के Dashboard पर आ जाइये और आपको वहा पर Theme वाला Option दिख रहा होगा तो आपको वो Option select करना है जैसा की आप निचे दी गई image में देख सकते है
जैसे ही आपका Theme वाला Option Open होता है तो आपको Right Hand की तरफ आपको Restore/Backup वाला Option आपको मिलेगा आपको वही Option select करना है जैसा की निचे दिखाई गई image में आप देख सकते है
तो अब आपके सामने template Theme upload करने वाला Page open हो जाएगा तो अब आप सबसे पहले ध्यान दे की आपको वहा ये आपने blog के template का Backup Download कर लेना है क्युकी By Chance आपके blog में template upload नहीं हुआ तो आप उस Backup से अपना वही template फिर से set कर सकते है !
तो चलिए अब आपने जो template Theme upload करनी है उसकी XML File को Copy करके Desktop पर ले आइये और अब आप Upload a theme from a file on your hard drive.के निचे Choose file को select कीजिये और वहा से Desktop में जो file Paste की थी उस file को वहा से select कीजिये और अब उसको upload कर दीजिये , Theme upload होने में 1 से 2 Minute लग सकते है !
और ऐसा करने से आपके blog की Theme upload हो जाएगी और अब आप अपने blog को open करके देखिये गा और आपको अब अपना blog कुछ नए अंदाज में दिखेगा !
Must Read
Blogger Mai Robot.txt File Kya Hai
दोस्तों ऐसा करके आप बहुत ही आसानी से अपने blogger में blog का template Theme बहुत ही आसानी से change कर सकते है !
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी तो प्ल्ज़ इस Post को Google Plus और Facebook पर जरूर Share करे ! धन्यवाद
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi