"Mobile को TV से Connect करने की Top -5 Tips" आज में आपको बताऊ गा की कैसे आप अपने android mobile को LED TV से connect कैसे कर सकते है आज कल हर कोई android Smartphone Use करता है or दोस्तों कई बार ऐसा होता की हम अपने mobile के कुछ photo और video अपने mobile के बदले TV पर देखना ज्यादा पसंद करते है तो इसलिए आज में आपको कुछ ऐसे Point बताउगा जिसके जरिए आप अपने mobile को TV से connect कर सकते हो तो चलिए बिना Time Waste करते हुआ सीधे Topic पर आते है और जानते है की कैसे हम अपने android smartphone को TV से कैसे connect किया जाता है
Micro-HDMI Cable से कर सकते है mobile को TV से connect
सबसे पहले आपको ये HDMI cable को market से purchase करना होगा और इस cable में एक तरफ HDMI Point होगा और दूसरी तरफ charging करने वाली data cable जैसा Slot होगा जिसको आप इस Image में देख सकते है
तो सबसे पहले आप अपने HDMI cable को अपने LED TV के HDMI Port से Connet करे और HDMI के केबल के दूसरी तरफ से mobile वाली charging Slot में लगाए
और अब आप अपने LED TV से MENU में जाये और वहा HDMI का चयन करे
और अब आप देख पाए गए की आपके mobile की Display आपके LED TV पर दिखने लग जायेगी
और ऐसा करने से आप अपने ANDROID mobile को HDMI के जरिये अपने LED TV से connect कर सकते है
Must Read
USB केबल से हो सकता है LED TV कनेक्ट
अगर आपके पास USB केबल है तो आप बहुत हे आसानी से अपने मोबाइल की कोई भी video Image और Photo अपने LED TV से Browse कर सकते है निचे दी गई Image में आप USB केबल को देख सकते है
सबसे पहले आप अपने उसब केबल को अपने LED TV USB PORT में लगाए और दूसरा सिरा आप अपने mobile की charging Slot में लगाए
और अब आपको अपने android mobile पर एक Notification मिलेगा उसमे आपको android File Transfer को ON करना होगा और अब आपको अपने LED TV से Menu में जाकर USB का चयन करे
और अब आप देख सकते की आपके mobile में जितने भी Folder है वो सब आपके LED TV के Display पर Show हो रहे है
Chromecast को TV से connect कैसे करे
Chromecast Google का एक ऐसा Device है जिसके Help से आप computer और mobile की display को Cast कर सकते हो ये एक WIFI जैसा Device है इस Device से आप अपने computer की display अपने TV पर देख सकते है , लकिन अब आप Chromecast को mobile से connect करने के लिए भी Use कर सकते हो और अपने mobile की display अपने TV पर Cast कर सकते हो और Chromecast WIFI Signal पर काम करता है और Chromecast की आप इमेज देख सकते ये कुछ इस प्रकार का होता है
सबसे पहले आप Chromecast को अपने LED TV से connect करे और अब आपको जो भी Device Chromecast से connect करना है उस Device में Chromecast application Download करवाए अगर आप mobile USe करते है तो ये application आपको अपने प्ले store में फ्री में Download करने को मिल जाइएगी और computer को TV से connect कर रहे है तो आपको Chromecast का software Download करना है
जैसे की आप अपने mobile से Chromecast के जरिये tv से connect करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपनी Chromecast application से अपने LED में लगाए Chromecast को Find करे और वह से उसको connect करे और connect होने से अब आप देख पाएगे की आपकी mobile की display अब आपके LED TV में Play हो रही है
wifi से भी connect कर सकते है आप अपने LED TV को अपने mobile से
wifi से mobile को connect करने के लिए आपके LED TV में भी wifi होना चाहिए तभी ऐसा मुमकिन है
mobile को tv से connect करने के लिए सबसे पहले आपको अपने TV का wifi ON करना होगा
ON करने के बाद अब आपको अपने mobile के WiFi से अपने LED टीवी के WiFi को Scan करना होगा
Scan होने के बाद अपने mobile से LED tv को अपने mobile से connect कीजिए और ऐसा करने से आप अपने mobile को अपने tv पर देख सकते है
Bluetooth से भी आप अपने TV को अपने mobile से connect कर सकते हो ,
मोबाइल के Bluetooth से TV connect करने के लिए सबसे पहले आपको अपने tv से Bluetooth on करना होगा और अब आपको अपने mobile के Bluetooth से अपने tv को search करना होगा और search हो जाने पर अपने tv को अपने mobile से connect कर दे और ऐसा करने से आपका mobile के जरिये आपके tv से connect हो जाएगा
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्ल्ज़ इस पोस्ट को गूगल प्लस और फेसबुक पर शेयर करना न भूले , धन्यवाद
Maine apne led tv ko android phone se connect karne ki koshis ki par connect nahi ho raha to ab mai kyaa karu?
ReplyDelete