Sunday, March 24, 2019

Website को Google और Bing जैसे Search Engine मै कैसे Submit करे Top-3 Tricks


"How To Add Your Website Search Engine In Hindi" क्या आप एक Blog Or website Owner है अगर है तो ये Post आपके लिए काफी Helpful रहेगी क्युकी आज की इस Post में मै आपको बताउगा की किसे आप अपनी Website  को Google  और Bing  जैसे बहुत से Search  engine  में कैसे submit  करते है

website Blog बनाने के बाद हमें एक ऐसा platform  चाहिए होता है जिसके जरिये हमारी website  को कोई जाने और पहचाने  और फिर website को Visitors दवारा जानने  के लिए आपको Search engine की सहायता लेनी पड़ती है क्युकी Search engine एक ऐसा platform है जहा से आपकी website पर Traffic आता है visitor सबसे पहले Search engine पर आकर अगर आपकी website के Content के अनुसार वो कोई भी keyword Search engine पर Search करता है तो Search engine उस keyword को उन सभी website से match करेगा जिनमे उस keyword के  बारे में लिखा गया होगा और फिर Search engine  उस visitor को वो सभी website के suggestion result  Show कर देगा जिनमे वो Content लिखा गया होगा और ऐसे में आपकी website का भी Content आ सकता है ! तो चलिए अब आपको पता चल गया होगा की website पर ज्यादा Traffic पाने के लिए हमें क्यों Search engine की सहायता लेनी पड़ती है और Search engine क्या काम करता है तो चलिए अब में आपको बताता हु की वो कोनसे Search engine है जिनमे आप अपनी वेबसाइट को submit  कर सकते है

Submit a URL-Google Or Add Url To Google ( Google मै Website कैसे Add करे )

Google  को आज कल हर कोई जनता है और use  भी करता है क्युकी ये दुनिआ का सबसे बड़ा और powerful  Search  engine  है आपको कुछ भी जानकारी चाहिए हो वो जानकारी आपको google पर मिलेगी क्युकी google   पर हर second में ना जाने कितने आर्टिकल के url  Submit होते है जिनकी जानकारी google अपने Visitors को देता है अगर आपके पास आपकी कोई Website है तो आप अपनी Website Blog का url add  करने के लिए आप इस Link  पर Visit करके अपनी Website को google Search engine में Submit कर सकते है



जैसा की आप देख सकते है Google Search Console का पेज कुछ इस प्रकार का होता है और उसमे ऐसे अपनी वेबसाइट का url add होता है और फिर बाद में post का url add करना हो तो वो भी ऐसे ही होगा


Submit Your Site To Bing ( bing में Website को कैसे Submit करे )



Google बाद bing एक ऐसा Search Engine है जिसपर सबसे ज्यादा traffic आता है अगर bing की बात की जाये तो किसी Time मै bing  No.1 प्लेटफार्म था जिसपर सबसे ज्यादा Url Submit होते थे लकिन google के आने के बाद अब bing पर No2 पर आ गया है लकिन ये भी एक popular Search Engine है ये Yahoo का ही Part है जिसको  Url Submit करने  के लिए बनाया है bing भी एक अच्छा Platform है जहा से आपकी Website  को काफी अच्छा traffic मिल सकता है बस आपको इसके लिए अपनी Website Blog का Url  bing पर Submit करना होगा और फिर बाद में आप जो भी post लिखो उसका Url आपको  बिंग पर Submit करना होगा , Submit Your Website Url Click Here



bing Search Engine का Page कुछ इस प्रकार का है जैसा की आप देख सकते है bing में अपना Url add  करने के लिए आपको काग़ज़ा के Text  आपको empty box में डालने होंगे और अपनी  post का Url  डालने के बाद इसको Submit पर  Click  कर दो और आपका Url bing के Search  Engine मै Submit हो जायेगा

Must Read
YouTube Subscribe Button Blog और website में कैसे Add करे

Blog Par Copy Page Disable Karke Aapni Post Ko Rakhe Safe
Entireweb Free Submission 

ये एक ऐसा Search Engine है अगर आप इसके Search Engine में अपनी Website या post का link Submit करते हो तो ये Search Engine अपने साथ 10 Search Engine में भी आपका Url Submit करवाता है क्युकी entireweb भी google और bing जैसा बड़ा Search Engine है अगर आप यहाँ भी अपनी site का Url Submit करते हो तो आपको यहाँ से भी अच्छा traffic मिल सकता है और साथ ही यहाँ से आपको और भी Search Engine से traffic मिल सकता है क्युकी ये अपने साथ 10 Search में भी आपकी post और आपकी site का link Submit करवाता है Go To Entireweb Submission Page



जैसा की आप इस image में देख सकते है इसका page open होने के बाद कुछ इस प्रकार का होता है इस Search Engine में आपको email id की जरुरत पड़ेगी और आपको एक बार आपकी email id से इसका verification करना होगा और ये One Time  होगा 
तो दोस्तों ऐसा करके आप अपनी वेबसाइट और पोस्ट के यूआरएल को इन सभी सर्च इंजन मै सबमिट करके बहुत अच्छा ट्राफ्फिक पा सकते हो 
मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी तो प्ल्ज़ इस पोस्ट को गूगल प्लस और फेसबुक पर जरूर शेयर करे धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi