"How to Add YouTube Subscribe Button In Blog In Hindi" आज में आपको बताने वाला हु की कैसे आप अपने blog या website में YouTube subscribe button कैसे add कर सकते है , आज की ये Post काफी requested Post है क्युकी मुझसे whatsApp पर काफी Bloggers दवारा पूछा गया सवाल था की blog में YouTube subscribe बटन कैसे add होता है सो इसलिए आज की इस Post में म आपके बताने वाला हु की कैसे आप अपने blog या website में YouTube subscriber button कैसे add कर सकते है
दोस्तों अगर आपके पास High Traffic वाली website है तो आप अपने YouTube Channel को कुछ हे दिनों में Popular कर सकते है और अपने YouTube Channel के subscriber increase कर सकते है
तो चलिए दोस्तों Start करते है की कैसे आप अपने blog और website में YouTube subscribe button कैसे add कर सकते है
YouTube Subscribe Button Blog में कैसे Add करते है
तो सबसे पहले हमको YouTube subscribe के webpage Configure a button पर जाना होगा
तो अब आपके सामने Youtube का Configure a button वाला Page Open हो जाएगा
और Page Open होने के बाद आपको इस Page को कुछ इस तरह से Fill up करना है
- Channel Name or ID: सबसे पहले आप अपने Youtube channel की id डालिये
- Layout: Layout वाले option में आप फुल को Select करे
- Theme: इस वाले option में आपको Default ही रहने देना है
- Subscriber count: और अब आपको इस वाले option में Default (Show ) पर ही Click करना है
- और अब आपके सामने Youtube Subscriber बटन का html code आपके box में आ जाएगा
तो चलिए अब में आपको बताता हु की blogger में YouTube Subscribe button कैसे Add होता है
सबसे पहल आप उस HTML code को Copy कीजिये जो हमने अभी generate किया है
सबसे पहले आप blogger के dashboard को open कीजिये
अब आपको वह layout वाला option मिलेगा और उसको भी open कीजिये
अब आपको वह Add A Gadget पर click करना है
अब आपको वहा HTML /Java Script पर click करना है
अब आपके HTML वाला box ओपन होगा इसमे आपको वो HTML code Paste करना है जो आपने Copy किया था ,
Paste करने के बाद इसको सेव कर दीजिये अब आप अपनी Blog में देख सकते है की आपका Youtube channel का Subscriber button आपकी website में open हो रहा है
तो दोस्तों ऐसा करके बहुत ही आसानी से अपने blog और website में Youtube Subscribe button Add कर सकते है
अगर आपको ये Post helpful लगी तो plz इस पॉट को google plus और facebook पर share करना न भूले धन्यवाद
Youtube Par Is Video Ko Dekhe
hy dude good mujhe aaj jaanna tha ki kaise lgate h apne blog ke liyee
ReplyDelete