बस इसको हम Internet द्वारा Purchase कर सकते है , Simply भाशा में कहु तो ये Currency Internet की मुद्रा है जिसको बस Internet से ख़रीदा जाता है और internet पर use किया जाता है , Bitcoin को आप International E-Commerce Website में Use करके Shopping भी कर सकते है और तो और आप Bitcoin खरीदने के बाद Unocoin Wallet से DTH और Prepaid Mobile Number Recharge कर सकते है , और आज के Time में Bitcoin की कीमत 1,40000 के आस-पास है और ऐसे में BITCOIN Purchase करना एक Risk से कम नहीं है लेकिन आप Bitcoin को Purchase करके wait करे और इसको जब Sell करे जब आपको ये लगे की bitcoin के अच्छे दाम मिल रहे है तो।जल्दी से इसको सेल्ल कर दे , तो चलिए अब में आपको बताता हूं कि Unocoin Wallet से Bitcoin कैसे खरीदते है तो चलिए Start करते है :-
सबसे पहले आप Unocoin Application को Google Play Store से Free में Download कर लीजिए और इसको Install कर लीजिये ,
तो अब आपको Unicoin Wallet पर अकाउंट बनाना है जिसपर में पहले से पोस्ट लिख चुका हूं आप unicoin पर Account कैसे बनाये ये पोस्ट पढ़ सकते हो ।
ये भी पढ़े :- SBI Bank में Online Pan Card Submit कैसे करे
ये भी पढ़े :- PayZa क्या है और इसपर एकाउंट कैसे बनाये
ये भी पढ़े :- Mobile से LIC Premium Pay Kaise करे
ये भी पढ़े :- Clixsense से पैसे कैसे कमाये
India में Bitcoin कैसे Purchase करते है
Unocoin पर Account बनाने के बाद आप 1 से 2 दिन wait कीजिये क्योंकि आपका एकाउंट Unocoin Team के verify के आधार पर Approve होगा ।
तो चलिए अब Account Approve होने के बाद अब आपको Unocoin Application ओपन कीजिये । Open करने के बाद अब आपके सामने सबसे पहला Option Buy Bitcoin दिखेगा वो भी आपको Homepage पर , तो अब आपको Buy Bitcoin पर Click करना है ।
Buy Bitcoin को Select करने के बाद अब आपको Amount डालना है जितने का आप Bitcoin ख़रीदना चाहते हैं आप यहाँ Bitcoin का 10वा हिस्सा भी खरीद सकते है , मैंने यहाँ पर Bitcoin खरीदने के लिए 10000 रूपए का Amount Add किया और उसके सामने आपको Bitcoin पता चल जायेगे की आपको इतनी रकम पर इतने Bitcoin मिलेंगे ,
Amount डालने के बाद अब आपको Payment करने के 3नो Option में से एक को Select करना है पहला Option है Inr Balance अगर आपके पास Net Banking है और आप Unocoin के Bank Account में पैसे Transfer कर सकते हो वो भी NEFT के जरिये तो यहाँ आपके Unocoin Account में INR Balance ऐड कर दिया जाएगा ,
अगर आप Unocoin के Account में Paise Transfer नहीं करना चाहते है और Net Banking के जरिये पैसे Add करना चाहते है तो आप नेट Banking के जरिये पैसे ऐड कर सकते है और आपको Real Time में Bitcoin आपके Unocoin Wallet में Upload हो जाएंगे ,
3rd Option आता है PayUmoney ,अगर आप नेट Banking Use नहीं करते है तो आप PayUmoney Wallet का Use कर सकते है , और PayUmoney में आप अपना Debit Card Use कर सकते है ,और जब आपका PayUmoney Load हो जाये तो आप PayUmoney Wallet से Pay कर सकते है ।
PayUmoney Wallet Select करने के बाद अब आपके सामने Confirm वाला पेज Open होगा जिसमे ये बताया गया होगा की जितना आप Amount Add कर रहे हो यहाँ पर Is Amount को Add करने पर आपको Fee और Tex देना होगा , जिसको आप धियान से देख ले और इसको Confirm करे ।
जैसा की आपने PayUmoney Wallet Use किया Bitcoin Purchase करने के लिए बस आपके PayUmoney के Registered Mobile Number पर Otp आयेगा और उस Otp को डालने के बाद आपके Unocoin Wallet में Bitcoin ऐड हो जायगे वो भी Real Time में
Congratulations !!!Apke Unocoin Wallet me Bitcoine Successful Credit हो गये है
तो ऐसा करके आप Unocoin Wallet में Bitcoin ऐड कर सकते है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट जरूर हेल्पफुल लगी होगी तो Plz हमे Reply करे Comments और WhatsApp के जरिये और हमारी इस पोस्ट कल Google Plus और Facebook पर Share जरूर करे और हमारी Website को Subscribe करना मत भूलना । धन्येवाद
Meta Tags
Bitcoin Kaise kharide , bitcoin कैसे ख़रीदे , how to but bitcoin in india , India me Bitcoin Kaise purchase karte hai , bitcoin buy Kaise kare , Bitcoin kharidne ke jankari , Unocoin Wallet me Bitcoin Kaise add karte hai , bharat me Bitcoin Kaise kharide jate hai , Bitcoin ke kya faide hai , Bitcoin ke kya nuksan hai , 1 Bitcoin ki kimat kya hai ,
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi