Hello Friends , कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैढ़ना तो सबका सपना होता है लेकिन कुछ ही ऐसे लोग होते है जो अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं । लेकिन आप भी घर बैढे KBC गेम का खेलने का मज़ा उठा सकते हैं
दोस्तो KBC गेम एक ऐसा Reality Game Show है जिसमे आपकी Qualification कोई मायने नही रखती है ,बस यहां आपका ज्ञान काम आता है , यहां से पांचवी पास भी अपनी बुद्धिमता से लाखों रुपये जीत सकता है इसलिए KBC हर वर्ग के लोगो के बीच लोकप्रिय है ।
Jio Chat से KBC Game कैसे खेले
तो दोस्तो ऐसे में Jio आपके लिए खास आफर लेके आया है और ये आफर Jio यूज़र्स के लिए है , इसलिए अगर आप Hot Seat तक नही पहुच पा रहे है तो कोई बात नही Jio आपके लिए आपके mobile पर KBC Game लेके आया है
अब आप ये सोच रहे होंगे कि KBC game की तो काफी सारी aaplication है जो गूगल प्ले स्टोर पर भी available है तो दोस्तो में यहां उन application की बात नही कर रहा हु यहां आपको TV जैसा मजा आएगा क्योंकि Mon To Fri KBC गेम होता है 9 से 10:30 बजे तक और जब भी KBC में सवाल पूछे जाएंगे वो आपकी Application पर show होंगे जिनका आप Answer देकर अच्छे प्वाइंट्स इक्ट्ठा कर सरप्राइज गिफ्ट भी पा सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे घर बैठे खेले KBC और जीतें गिफ्ट्स.
अगर आपको घर बैठे आपको KBC खेलना है तो सबसे पहले आप किसी चेयर पर बैठ जाए क्योंकि feeling भी तो KBC Hot Seat की होनी चाहिए ना और अपने स्मार्टफोन पर JioChat App Install करें. ये App Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस App को आप Free में Install कर सकते हैं. Application Install होने के बाद आपको Registration करना होगा. इसके लिए आपको अपना Mobile Number भी डालना होगा. Registration Complet होने के बाद अब KBC के चैट पर जाकर रियल टाइम में इस गेम को खेलें और प्वाइंट्स बना सकते हैं
इस खेल के नियम जानने के लिए आप KBC के चैट बॉक्स में जाएं जहां कुछ ऑप्शन दिए गए हैं. जिसमें कैसे खेलें, लीडरबोर्ड, मित्र बुलाएं, आपके प्रश्न और Setting शामिल हैं. अब आप यहां ‘आपके प्रश्न’ ऑप्शन में जाकर उन सभी नियमों को पढ़ सकते हैं, जो खेल में आपकी मदद करेंगे.
आप इस खेल के लिए अपने फ्रेंड्स को भी इनवाइट कर सकते हैं. घर बैठे इस रियलिटी गेम को आप सोमवार से शुक्रवार तक खेल सकते हैं. चैट बाक्स पर KBC रियल टाइम पर चलता है. मतलब सवाल और उसका सही जवाब टीवी के साथ ही आता है.
और यहां जो पॉइंट्स आपको मिलते है उनको आप Reedem भी कर सकते हैं ज्यादातर आपको इन Points में 5GB डेटा या आपको शॉपिंग Discount कूपन मिलता है जिसको आप online Shopping के दौरान Use कर सकते हैं
अगर आपको Point Reedem करने में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप मुझे बताइये या फिर में आपकी Request पर इसकी भी कोई एक पोस्ट बना दूंगा ।
दोस्तो फिर भी आपके मन मे कोई सवाल जवाब है तो आप हमें यहां कमेंट करके भी पूछ सकते हैं और नही तो आप हमको whatsApp पर भी पूछ सकते है हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे , धन्येवाद ।
MUJHE 5GB Data mila hai par ye samjh nahi aa raha hai ki redeem karne ke baad 5GB DATA ka exparidate kab tak rahega
ReplyDeletejio phone mein screenshot kaise lete hain . please is par ek video upload kar dena bhai!
ReplyDeleteThey don't have thought that how much these PC and web based recreations are productive for them. best armor witcher 3
ReplyDelete