"HBSE 10th Result 2019 Kaise Dekhe", bseh 10th Result kaise dekhe,Haryana Bord 10th class ka result kaise Check Kare , How To Check HBSe 10th Result,BSEH result kaise check Kare ,Mobile mai hbse 10th result kaise dekhe
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 10वीं कक्षा (रेगुलर) के परीक्षा परिणाम May 2023 को किसी भी समय घोषित कर सकता है विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं या फिर आप इंडिया की सबसे बड़ी वेबसाइट haryana.indiaresults.com पर दोपहर 3 बजे के बाद देख सकते है हालांकि देखा जाए तो हरियाणा बोर्ड हर साल मई के आखिरी महीने में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करता है. लकिन अबकी बार हरियाणा बोर्ड ने इसी साल मई के महीने में दसवीं के नतीजों की घोषणा जल्दी ही करने जा रहा हैभिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत 10 वीं की परीक्षा देने वाले विधार्थियों की परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड आज यानि 17 मई को दोपहर बाद 2:30 बजे रिजल्ट घोषित कर देंगा। बोर्ड चेयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि यह परीक्षा 8 मार्च से शुरु हुई थी ।
बोर्ड चेयरमेन ने बताया कि 10 वीं की परीक्षा में लगभग 4 लाख के करीब परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी तथा बोर्ड द्वारा 17 May को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएंगा। यह रिजल्ट बोर्ड की बेवसाईट पर दोपहर 3 बजे के बाद अपलोड़ कर दिया जाएंगा। बोर्ड यह परीक्षा परिणाम मात्र 42 दिन में ही घोषित कर रहा है। बोर्ड चेयरमेन 17 मई को दोपहर बाद 2:30 बजे परीक्षाा परिणाम को लेकर पत्रकार वार्ता आयेाजित करेंगा । हरियाणा बोर्ड ने हरियाणा के 1600 से ज्यादा सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित करवाई थी. लकिन अबकी बार हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1,758 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।
परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के संचालन के लिए 22,815 सुपरवाइजर और 1,758 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे। वहीं परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए और नक़ल को रोकने के लिए 334 उड़नदस्ते गठित किए गए थे और साल 2019 की परीक्षाओ में शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान 4,976 चीटिंग के मामले पकड़े। पिछले वर्ष 5,300 स्टूडेंट्स पकड़े गए थे।
पिछले साल हरियाणा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा 23 मई को कर दी थी। 2018 में 51.5% छात्रों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी। हर बार की तरह लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा था। कुल 55.34% लड़कियां पास हुई थी वहीं 47.61% लड़के पास हुए थे।
ये भी पढ़े :- HBSE 12th रिजल्ट कैसे देखे
ये भी पढ़े :- BigBoss season 13 के लिए Participate कैसे करे
HBSE 10th Result 17 May 2019 को कैसे देखे
- HBSE 10th या BSEH 10th कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- वहां आपको Haryana Board 10th Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना एग्जाम रोल नंबर सहित पूरा डिटेल भरें और submit पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा और स्क्रीन पर रिजल्ट आते ही उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट करवा ले.
HBSE 10th रिजल्ट WhatsApp पर कैसे देखे
WhatsApp पर HBSE बोर्ड 12th रिजल्ट 2023 देखने के लिए आप हमें अपना Roll Number और नाम WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं, हमारा व्हाट्सएप्प नंबर हैं 8295245440
हमें उम्मीद हैं की आप इस बार 70 प्रतिसत से ज्यादा अंक लेकर परीक्षा में सफल हुए. हम आपके सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं.
10th class k bare m kuch jankari chahiye mil skti h
ReplyDelete