"HBSE 12th Result 2019" Hbse 12th Result Kaise Dekhe , How To Check HBSE 12th Result" बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) कल यानी बुधवार को 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा। इन नतीजों को आप ऑफिशल वेबसाइट bseh.org.in पर पर जाकर देख पाएंगे। हरियाणा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि बोर्ड कल दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा और 3 बजे तक बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। बोर्ड की ऑफिसियल साइट पर रिजल्ट चेक के दौरान अगर सर्वर डाउन जैसे समस्या आये तो आप थर्ड पार्टी रिजल्ट वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जिनके लिंक हमने निचे दिए हुए हैं..
हरियाणा शिक्षा बोर्ड 12th क्लास के परिणाम 15 May 2019 को घोसित करने जा रहा है.कक्षा 10 के परिणामो की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. कक्षा 12 का परिणाम बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर दिखाया जाएगा.
छात्र Haryana Board Of School Education HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट 15 May को दोपहर 3 बजे के बाद कभी भी देख सकते हैं . अगर आपको अपना Result देखने में सर्वर लोड वाली प्रॉब्लम हो रही है तो आप हरयाणा बोर्ड की ओफ्फिसाइल वेबसाइट के अलावा examresults.net या indiaresults.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पिछले साल भी 12वीं का रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था. हरियाणा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च से 5 अप्रैल तक किया था। इस बार 1.91 लाख और 64 हजार हरयाणा ओपन स्कूल के छात्रों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है।
पिछले साल 2018 में करीब 64.5 फीसदी बच्चे 12वीं बोर्ड एग्जाम में पास हुए थे. जिसमे से लड़कियों बाजी मार ली थी और लड़कियों पास प्रतिसत 73.44 प्रतिशत रहा था वहीँ लड़कियों की तुलना में लड़को का पास परिणाम थोड़ा ख़राब रहा था और पिछले साल लड़के केवल 57.58 प्रतिशत ही पास हो पाए थे.
ऐसे देखे bseh 12th Result 15 May 2019
सबसे पहले हरियाणा बोर्ड HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
होम पेज पर दिए गए Result सेक्शन पर क्लिक करें
Haryana Board 12th 18 May 2018 Result वाली न्यूज़ पर क्लिक करे
अब आप इंडिया सबसे बड़ी रिजल्ट वेबसाइट haryana.indiaresults.com पर Redirect हो जाएंगे
अब आप HBSE Class 12 Result संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
अब आपकी डिवाइस स्क्रिन पर रिजल्ट आ जाएगा। रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Jagran Josh
अगर आप अपना रिजल्ट अपनी ईमेल आईडी पर पाना चाहते है तो आपके लिए JagranJosh वेबसाइट सही रहेगी यह वेबसाइट आपका रिजल्ट आपकी ईमेल आईडी पर सेंड कर देगी. आप चाहे तो अपना रिजल्ट अपनी ईमेल आईडी से प्रिंट करवा सकते हैं.
India Result
इंडिया की सबसे पॉपुलर है रिजल्ट्स के लिए अगर आप किसी भी स्टेट का रिजल्ट्स चेक करना हो तो IndiaResult Website आपके लिए एक बेहतर विकल्प रहेगा आप इस लिंक को Follow करके आप किसी भी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट राज्य का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. और अभी के लिए आप हरयाणा बोर्ड का रिजल्ट सीधे इस लिंक haryana.indiaresults.com/hbse से चेक कर सकते हैं
Meta Tage:-
hbse 12th Result 2019, hbse 12th result news in hindi, How To Check Haryana Board 12th result 2019, Bhiwani 12th Board result 15 May 2019, Barvi Ka result Kaise Dekhe,
As we all know that all boards conduct the 12th class exam in the month of March. Lots of students appear form all state to get good score in this examination. After the ending of this exam all students keep looking their 12th class result. Here we provide one of the best way to check all board results.CBSE 12th Result 2017
ReplyDeleteAs we all know that SSC(Staff Selection Commission) has been successfully declared SSC CHSL Result. This is good news for all those candidates who able to SSC CHSL Exam. Lots of candidates successfully clear the written Exam now they preparing for SSC CHSL Descriptive question Paper 2016.SSC CHSL Descriptive Paper
ReplyDelete