Friday, March 29, 2019

Android Mobile का iPhone जैसा Look कैसे बनाये ।


"Android Mobile का iPhone जैसा Look कैसे बनाये" आज में आपके लिए एक ऐसी Trick लेके आया हु जिसके Use से आप अपने android Mobile को Iphone जैसा Look दे सकते हो । दोस्तों कई बार क्या होता की हम किसी IPhone को देखते है तो हमको Iphone की Theme इतनी पसंद आ जाती है कि आप भी Iphone जैसा Mobile Purchase करने की सोचते है । लकिन दोस्तों आपको तो पता है Iphone बहुत Costly होता है जिसको आम आदमी Purchase नहीं कर सकता है। लकिन दोस्तों ऐसे में मैं आपसे ये कहु की आप अपने android mobile को एक iPhone जैसा Look दे सकते हो तो कैसा रहेगा ।

Android Mobile Ko iPhone Jaisa look Kaise De

जी हां दोस्तों में सच कह रहा हु आप अपने Android Mobile को IOS iPhone जैसा लुक दे सकते है जिसके Use से लगे की हाँ ये Opreating System ios iphone जैसा ही है । दोस्तों जैसा की आपको पता है कि हम अपने Android Mobile को किसी भी तरह से customise कर सकते है । और Android Mobile आपको ये Facility देता है कि आप अपने मोबाइल को किसी भी प्रकार से Customise कर सकते है । तो इसलिए दोस्तों आज में आपको यही बताने वाला हु की कैसे आप अपने android Mobile में Iphone जैसा Louncher कैसे Install कर सकते है ।


Android Mobile का iPhone जैसा look कैसे बनाये ।


Android Mobile को Iphone जैसा Look देने के लिए आपको Third Party Application को यहाँ Use में लेना होगा । और इस application का नाम है OS10 Launcher HD Smart ,, इस application को आप Google Play Store से Free में Download कर सकते है ।

  
Android Mobile Ko iPhone jaisa kaise Banaye


Read :-  Android Mobile Ke Notification Kaise Stop Kare

Read :- Android Mobile Ka Safe Mode Kaise Activate Kare


OS10 Launcher HD-Smart, simple Application का Size 3.14MB का है जैसा की आप यहाँ देख सकते है की इस Application को अब तक 1 Millions लोगो ने अपने Mobile में Download किया है और इसकी Rating की बात की जाये तो इसको 4.2 की जबरदस्त Rating दी गई है जो की काबिलियत के तारीफ है। ओर इसके Review की बात की जाये तो यहाँ इसको बहुत ही अच्छे Review यहाँ इसको दिए गए है

तो चलिए दोस्तों अब में आपको बताता हूं कि इसको अपने Mobile पर सेट कैसे करना है । सबसे पहले इस Application को Google Play Store से Open कीजिये ,, और जैसे ही आप इस Application को Open करते है तो आपको  यहाँ By Default पर Os10 Launcher Hd-Smart को Selcet करते हुए Always पर Click कर दीजिये और ऐसा करने से अब Os10 iphone Launcher आपके Mobile में Set हो जायेगा , और अब आप अपने Mobile को एक Iphone के Roop में देख सकते है उसके Menu Style को ,

तो दोस्तो ऐसा करके आप बहुत ही आसानी से अपने Android Mobile का Iphone जैसा Look दे सकते हो , और दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी , तो Plz दोस्तों इस Post को अपने Friends और Facebook पर जरूर Share करे । धन्येवाद

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi