What Is Clixsense In Hindi आज में आपको बताउगा की कैसे आप Clixsense से website से daily के कम से कम $10 dollar एक दिन में कमा सकते हो , दोस्तों मुझसे WhatsApp पर काफी बार पूछा गया है की Online पैसे कैसे कमाए , तो दोस्तों मैंने एक ऐसे website search की है जिसमे आप डेली के 10 dollar आराम से earn कर सकते है ! Clixsense एक ऐसे website है जो PTC पर work करती है मतलब Pay Per Click , Clixsense website से करोडो लोग दुनिया भर से खूब सारे पैसे कमा रहे है , तो चलिए दोस्तों ज्यादा time वेस्ट न करते हुआ सीधे Topic पर आते है
Clixsense से पैसे कैसे कमाए
Clixsense से पैसे कमाने के बहुत सारे option है में आपको उन सभी के बारे में बताता हु की कैसे इनसे पैसे कामये जाते है !
View ads
इसमे आपको कुछ ads दिए जाते है इन ads को ओपन करके आपको Five Seconds के लिए व्यू करना है और इसमे आपको पैर एड्स के $0 .०२ मिलते है
Survey
survey से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने profile Survey complete करना होता है और फिर इसके बाद आप survey में join हो सकते हो survey में आप $ 1 डॉलर तक कमा सकते हो ,और इस survey को आप One Week में Three time कर सकते हो
offers
इसमे आपको कुछ offers मिलते है जिनमे आपको कुछ application download करने पड़ती है और कुछ ads में आपको website पर sign up करना पड़ता है , इसके भी आपको पैसे मिलते है
Clixgrid
इसमे आपको game खेलना होता है इसामी आपको छोटे छोटे blocks पर Click करना होता है और उन blocks से एड्स show होती है इसके भी आपको कुछ paise मिलते है
Affilates Programe
इसमे आपको एक refferal मिलता है जिसमे आप अपने दोस्त को join करते है और वो Clixsense पर account बनाता है तो आपको यहाँ $1 से $2 dollar आपको मिल सकते है !
Clixsense Par Account Banane Ke liye Image Par Click Kare
Clixsense पर Account कैसे बनाये
Clixsense पर Account बनाने के लिए उप्पेर दिए गई Image पर Click करे और अब आपके सामने एक पेज Open होगा
सबसे पहले आप अपना Name डालिये और Last Name डालिये
और अब आप अपनी Email Id डालिये और confirm में भी अपनी emali Id डालिये
और अब आप अपना password set कीजिये password आपका 8 अंको का होना चाहिए और अपना password फिर से confirm box में डालिये
अब आ अपना User Name डालिये
और अब आपके email ईद पर एक confirmation link आएगा आपको वो लिंक Open करना है और ऐसा करने से आपका email Id और Account verify हो जाएगा
Email से link Open करने के बाद अब आपको अपने Account को login करना है
Sign in करने के बाद अब आपको अपने प्रोफाइल कंप्लेट करनी है
Read :- Payza par account kaise banaye
Read :- Payoneer par account kaise banaye
अब आपके सामने Normaly profile Profile Account ओपन होगा जिसमे आपको अपना address डालना है City डालनी है state डालनी है और area का pin code डालना है mobile number डालना है और अपनी state को select करना है ,, payment Detail में आपको अपना payza Account का email या फिर आपका payoneer Account का email Id डालना है जिसके जरिये आप payment rechive कर सको
और Last में Update Account पर Click कर दीजिये तो दोस्तों ऐसा करके आप Clixsense पर Account बना सकते हो और इसपे अपनी मेह्नत के अनुसार खूब सरे पैसे कमा सकते हो , तो दोस्तों कैसे लगी मेरी ये post आपको अगर अछि लगी हो तो Plz इस post को facebook और google plus पर जरूर share कीजिये ! धन्येवाद
Muje apki help ki jarurat hai.sir/madam
ReplyDeleteBoliye Naresh Ji
ReplyDeletehello sir mujhe ye janna hai ki clixsense se kamaye paise payoneer account mai kaise transfer karte hai ??
ReplyDelete