Monday, October 3, 2022

Computer में Ram Size और Processor कैसे Check करते है ?


"Computer में Ram Size और Processor कैसे Check करते है" आज में आपको बताऊ गा की कैसे आप अपने Computer की Ram और Processor को कैसे चेक कर सकते है । दोस्तों अगर आपने अभी कोई New Computer या laptop ख़रीदा है तो आपको अपने ये जानना बहुत ही जरुरी की उसमे Ram और Processor कितना है

Computer Me Processor Or RAM Size Kaise Check Kare
ऐसे बहुत से User होते है जिनको System की जानकारी होती है और कुछ ऐसे भी users होते है जिनको computer और laptop के बारे में ये नहीं पता होता की हमारा Computer का Opreating system क्या है । बस User को इतना पता होता है कि जब Computer ख़रीदा था तो शॉप वाले ने बताया था कि 2gb Ram और Dual Core प्रोसेसर है। बस User को इतना ही पता होता है । लकिन दोस्तों आपको ये जरूर पता होना चाहिए  की आपके कंप्यूटर का कौनसा Processor है और Ram कितने GB की है दोस्तों आपको ये जानकारी इसलिए पता होनी चाहिए क्योंकि कुछ ऐसे Software होते है Intrnet industery में जिनके Download करने की System Requrment पूरी होनी चाहिए ,


For Exmaple :- कोई Software 64bit पर Run करता है  और आपका computer 32bit पर work करता है तो आप उस software को Use नहीं कर सकते । तो दोस्तों ऐसे बहुत से से Software है जिनको डाउनलोड करने से पहले आपको अपने कंप्यूटर की Processor और ram की जानकारी होना बहुत ही अनिवार्य है । अगर आपको जानना है कि कैसे पता करते है अपने Computer के opreating System का तो दोस्तों इस पोस्ट को last तक पढ़ते रहिये ।
Computer में Ram और Processor कैसे Check करते है 

तो सबसे पहले अपने Computer को Refresh कीजिये और My Computer वाले Icon पर Mouse से Right Button press कीजिये । और अब आप Property Ko Select Lijiye ! जैसा की आप निचे Screen Shut में देख सकते है ।



Read :- Computer Keyboard Symbol Ke Name ki jankari 

Read :- Computer Me Pc Graphic Card Kaise check Kare


अब आप जैसे हे My Computer की Property को Select करते है तो आपको अब अपने Computer की सारी Information आ जाएगी । तो अब आपको अपने computer का Opreating System पता लग जाएगा कि आपका कि आपके Computer में Ram कितने gB की है और आपके computer का Processor कितना है और आपका Computer कितने Bit पर Run कर रहा है । ये सब चीज आप देख सकते है


Computer System Processor or Ram full Information

तो जैसा की आप मेरे System को यहाँ देख सकते मेरा system का जो Processor है  Intel(R) Core(TM)2 CPU है और मेरे System में Installed Memory (RAM) Size 1.99GB है और मेरा System Type है 32-bit Operating System है और जो मेरे Computer में Window Installed हुई है आप उसकी भी जानकारी देख सकते है सबसे ऊपर की तरफ जैसा की आप मेरे Computer में देख सकते है । मेरे computer में Window 7 Ultimate Service Pack 1 Installed है ।

तो दोस्तों ऐसा करके आप बहुत ही आसानी से अपने computer का processor और Ram और बहुत कुछ जान सकते है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी । तो Plz इस Post को Facebook और Google Plus  पर जरूर Share करे । धन्येवाद

1 comment:

  1. Sir
    Gaming computer or normal computer me antar kya hai?


    Kya? gaming computer sirf game khelne ka kaam ata hai

    Please bataye

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi