Tuesday, March 26, 2019

Mobile Se Facebook video download kaise kare ( मोबाइल से फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करे )


"How to Download Facebook Video In Hindi" जैसा की आपको पता हैं मैंने  अपना Personal Number whatsApp पर share किया हुआ है जिससे मुझे Post बनाने के Ideas मिलते है ऐसे ही एक यूजर ने मुझसे WhatsApp पर पूछा की Facebook Video को Kaise Download करते है ।   इसलिए मैं आज ये एक Requested post बना रहा हु जिसमे आज मैं आपको बताऊ गा की कैसे हम FACEBOOK पर से कोई भी VIDEO बड़ी ही आसानी से  कैसे download कर सकते है।

Facebook page Ki Video Ko Download Kaise kare

दोस्तों कई बार जब हम facebook use कर रहे होते है तो कई ऐसे video हमारे सामने आते है जिनको देखकर हम आश्चर्येजनक रह जाते और फिर सोचते है कि कास ये video download हो जाती तो मैं अपने Friends के साथ शेयर करता । और ऐसे में आपको नहीं पता होता है कि इस video को कैसे डाउनलोड करू । इसलिए friends Dont Worry आज की पोस्ट मे मैं आपको बताने वाला हु की कैसे आप Facebook से किसी भी video को बड़ी ही आसानी से Download कर सकते है । तो चलिए Friends पोस्ट Start करते है ।

Read:-Facebook Pages Ko blog Mai Kaise Add Kare

Read:-Mobile Se Facebook Platform Kaise Banaye


How To Download Facebook Video

जैसा की Friends आपको पता है कि Faebook में कही भी video Download करने का Option नहीं दिया गया है तो ऐसे में हमको facebook से वीडियो डाउनलोड करने के लिए हमको Third Party Application का उसे करना होगा । और इस Application का Name है Video Downloader for Facebook इस Application को आप Google Play Store से Free में डाउनलोड कर सकते है। और इस Application को अबतक 10 millions से ज्यादा बार Download किया जा चूका है और इस Application की rating 4.5 तो काबिलियत के तारीफ है जैसा की आप नीचे Screen Shut में  देख सकते है ।
                              
Application Download करने के बाद इसको Open कीजिये । ओपन करने के बाद आपको यहाँ सबसे पहले  Browse पर Click करना है Browse पर Click करने के बाद अब आपको अपना Facebook Account Login करना है।

जैसे ही आप आपने Facebook Account में Entry करोगे तो अब आपको Facebook में Video Search करना है क्योंकि ऐसा करने से आपकी Facebook Profile में जितनी भी Video टैग हुई होगी वो आपको Show कर दे जाएगी । और Video Show  होने पर अब  आपको जोणसि भी Video Download करनी है उस Video को press कीजिये और अब  आपके सामने दो Option Show होंगे Watch और Download ।

अब आपको जोनसा सा भी Option सही लगे उसको Use कीजिये अगर आपको वीडियो Download करनी है तो Download वाले Option पर Click करने से आपकी Facebook Video Download Hona Start हो जाएगी।

Read:- ATM Card Se Paise Kaise Transfer Kare

Read:- Quick Money Transfer Kaise Kare

तो दोस्तों ऐसा करके आप Facebook से बड़ी ही आसानी Video Download कर सकते हो तो दोस्तों कैसी लगी जानकारी अगर अछि लगी हो तो Please इस Post Facebook और अपने Dosto से जरूर share करे और हमारा Gyan Points Youtube चैनल Subscribe करना मत भूलना । Ok Friends By And Take Care ।

1 comment:

  1. Useful tips share ki hai sonu rajput jee, thanks share karne ke liye.

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi