"How To Recovery Data In Hindi" आज में आपको बताऊ गा की कैसे आप अपने Computer का Delete हुआ Data को कैसे Recover कर सकते है । दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि अनजाने में हमसे कोई हमारा Important Data Delete हो जाता है और हमे डाटा Recover करने की जानकारी ना होने से हम अपने कीमती data को Recover नहीं कर पाते है । और ऐसे में आप अपना DATA Recover करवाने के लिए आप Data Recover Company से Contact करते है अपना Data Recover करने के लिए , और Data Recover Company छोटा सा data को Recover Karne के लिए आपसे Rs.10000 Rupay मांगती है जब जाकर आपका data Recover होता है । तो दोस्तों ऐसे में आपको यहाँ data recover करने के लिए आपको charge देना पड़ सकता है ।
तो दोस्तों ऐसे में मैं आपको एक ऐसे Software के बारे में बताने वाला हु जिसकी Help से आप अपने Delete हुए Data को Computer में Recover कर सकते है ।
Recuva software एक ऐसा software जो आपके Computer से किसी भी प्रकार के Delete File को Recover करने की Power अपने पास रखता है ,
recuva software से आप Memory Card और Pandrive का data भी Recover कर सकते है
दोस्तों उसका नाम है Recuva इस software की help से आप अपना personal data Recover कर सकते है दोस्तों इसमे data Recover करने के लिए आपको यहाँ कुछ Charge देना पड़ सकता है ! आपको recuva software purchase करना होगा जिसकी कीमत Rs .1417 रूपए है !
How To Recover Lost Data In Your Computer
सबसे पहले आप recuva software download कीजिये और open कीजिये
open करने के बाद सबसे पहले आप Delete File की location के select कीजिये
Delete हुई File की location select करने के बाद अब आप scan पर Click कीजिये ! अब recuva software आपको Delete हुआ data यहाँ आपको show करेगा ज आपके computer से Delete हुआ है अगर आप इसको Recover करना चाहते है तो आप Recover Button पर Click कीजिये और आपका data Recover हो जाएगा
Read :- Mobile Me Delete Photo Ko Recover Kaise Kare
Read :- Android Mobile Ka Password Kaise Recover Kare
दोस्तों वैसे तो ये software free है लकिन जब आप इस software को install करते हो और फिर अपने computer को delete File के लिए recuva software से scan करते हो तो आपको recuva software delete File आपको show करेगा और जब आप अपने delete File को Recover करने की कोसिस करेंगे तो ये software आपको paid Version upgrade करने के लिए कहेगा और ये software जब तक आप upgrade नहीं करोगे तब तक आपका डाटा Recover नहीं होगा और upgrade करने के लिए आपको 1417 रूपए का software purchase करना पड़ेगा ! जब जाकर आप अपना data Recover कर सकते है !
और दोस्तों में आपको ये भी बता दू की जो software है ये एक दम सच है क्योंकि ये किसी भी प्रकार की delete File को Recover करने के लिए , recuva software का use बड़ी बड़ी कंपनी खूब अच्छे से कर रही है ! recuva एक बहुत बड़ा software है जिसका मैन काम delete File को Recover करना होता है
तो दोस्तों recuva software Purchase करने के बाद आप बहुत हे आसानी से Delete File को Recover कर सकते है ! तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये post पसंद आई होगी ! दोस्तों post पसंद आई हो तो plz इस post को Google Plus और Facebook पर जरूर Share करे ! धन्येवाद
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi