हेलो फ्रेंड्स , अगर आप एक youtuber है तो इस post को last तक पढ़ते रहिये क्युकी आज की इस post में मै आपको बताऊ गए की youtube ने अभी हाल हे में एक बहुत बड़ी announcement की है जो एक new youtuber के लिए बहुत बड़ी परेशानी की वजे हो सकती है |
दोस्तों जैसा की आपको पता है 2007 में YouTube ने अपने Users के लिए जिन्होंने youtube पर Channel बनाया हुआ था और काफी अच्छे Video upload किये हुए थे तो YouTube ने अपने Creaters के लिए Video को monetization करने का program Launch किया था जिसके तहत youtube पर Video upload करके पैसे कमाए जा सकते थे लकिन उस time youtube से पैसे कमाने के लिए आपको adsense account approval करवाना होता था तब जाकर आप YouTube से पैसे कमा सकते थे लकिन कुछ साल बाद youtube ने अपने Policy में कुछ बदलाव किये और 2012 मै adsense account को Approve करवाना बहुत ही आसान हो गया , और ऐसा होने ये क्या हुआ की अब हर कोई अपना youtube Channel बनता है और Video upload करके youtube से पैसे कामना start कर देता है |
10000 View Se Pahle nahi hoga Youtube Video Monatization
तो ऐसे में अब हर कोई YouTube पर Video upload करके पैसे कमा रहा है चाहे वो Video अच्छा हो या बुरा लकिन कुछ दिन पहले YouTube से बहुत बड़ी कंपनियों ने अपने ads वापस ले लिए है जिससे youtubers के earning 50 % Down हो गई है | और जिन कंपनियों ने YouTube से ads हटा लिए है उनका कहना है की हमारी company के ads आपके गलत और adults Video पर display हो रहे है जिससे company का नाम ख़राब होता है और ऐसे ही बहुत सारी कंपनियों ने YouTube से अपने ads वापस ले लिए है
और ऐसा होने से अब YouTube ने 6-April को अपनी Policy में बदलाव किया है और वो ये है की जब तक नई YouTuber अपने Channel पर 10 हज़ार View नहीं पा लेता है जब तक वो किसी भी प्रकार से YouTube पर पैसे नहीं कमा सकता है
तो दोस्तों आपको अपने YouTube की Video को monetization करने के लिए आपको बहुत बड़ी problem face करने पड़ेगी जब तक आपके चैनल पर 10 हज़ार view नहीं हो जाते तब तक आप अपने चैनल पर किसी भी Video को monetization नहीं कर सकते है | और आपके Video monetization नहीं होगी जब तक आप youtube से कुछ भी पैसे नहीं कमा सकते है
और YouTube उन Channel पर भी कड़ी नज़र रखेगा जिनोहने same तो Same अपने Channel का नाम बहुत बड़े Channel के नाम से रखा है for Example :- Technical Guruji और आप किसी के popular Channel जैसा Same To Same नाम रखते है तो आपका YouTube Channel बहुत जल्द disable होने वाला है | और अगर आप यहाँ किसी का content use करते पाए जाते है तो YouTube आपको माफ़ कभी भी नहीं करेगा और आपका account हमेशा के लिए बंद कर देगा और अगर आप यहाँ किसी का भी अपने Video में Thumbnail उसे करते पाए जाते है तो बिना warning के आपका YouTube Channel बंद कर दिया जाएगा और आप यहाँ किसी का लोगो use करते हुए Same उसी की स्टाइल में तो भी आपका YouTube Channel बंद कर दिया जाएगा
दोस्तों मुझे उम्मीद है अगर आप एक new youtubers है तो आपको इस post में सरे जवाब आपको मिल गए होंगे और अगर आपको अभी भी कोई सवाल परेशान कर रहा है तो आप हमे कमेंट कीजिये हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे | धन्यवाद
nice post
ReplyDeleteNice post
ReplyDelete