"Truecaller App से Mobile Number कैसे Remove करते है " आज में आपको बताने वाला हु की कैसे आप Truecaller से अपना Mobile Number Remove कर सकते है Truecaller Application के बारे में आज हर कोई जानता है । और Truecaller के फायदे और नुकसान दोनों होते है जब आप इसको use करते है । Truecaller App World के एक ऐसी Application बन गई है जो लोगो के number identify करके उसके बारे में सही जानकारी देती है। जो Information आपको Telecom Service नहीं दे सकती वो Information Truecaller App आपको दे सकती । और WhatsApp पर मुझसे काफी बार पूछा भी गया था कि Truecaller से Number और Name कैसे Remove करते है । इसलिए में ये पोस्ट Request के आधार पर बना रहा हु । तो चलिए में आपको बताता हूं कि Trucaller कैसे काम करता है ।
Truecaller Number कैसे Search करता है ?🙄
Truecaller Application को आप जब भी अपने Smartphone में Install करते है । तो सबसे पहले Truecaller आपके Mobile में जितने भी Contacts है उनको Search करके अपने Server के Data Base में Save कर लेता है । और जब उस Number को कोई Truecaller पर Search करता है तो Truecaller अपने Data Server में से Search करके उस Number की सही जानकारी आपको दे देता है । और आप ना चाहते हुए ये अपने सभी Contects किसी और के server पर load हो जाते है । आप कभी ऐसे लोगो का Mobile Number Truecaller पर search करना जो Internet का Use नहीं करते हो ।
और उसका नंबर Truecaller पर उसके नाम के साथ शो होगा । तो अब आपको पता चल गया होगा की Truecaller कैसे काम करता है और कैसे लोगो के Number उसके नाम के साथ शो कैसे करता है । और अगर आपका Number आपके नाम के साथ Show होता है और आप नहीं चाहते की कोई आपका number Truecaller पर Search करे और उसको आपके नाम और Address की जानकारी मिले तो आप इस Post को Last तक पढ़िए । तो चलिए अब में आपको बताता हूं कि कैसे आप अपना Number Truecaller से कैसे Remove करते है ।
How To Remove Your Name From Truecaller App , Trucaller से अपना नाम कैसे हटाये।
तो सबसे पहले अगर अपने Truecaller पर अपनी Id Create की हुई है तो उसको Deactivate करना होगा ।
और Deactivate करने के लिए आप Truecaller की Setting में जाइये और वहा About पर Click कीजिये और वहाँ आपको Deactivate वाला Option मिलेगा तो अब आप अपना Account Deactivate कर दीजिए । Account Deactivate करने के Baad अब आपको Truecaller के Unlist पेज पर जाना है । आप इस Link का प्रयोग करके Truecaller के Unlist Page पर visit कर सकते हो
Unlist Page पर Visit होने के बाद आपको अपना Mobile Number डालना है । और आपको अपना Mobile नंबर +91 Country Code के साथ डालना है और इसको Unlist To Your Number कर दीजिए अब आपका Number Trucaller से 24 Hours में आपका आपका Number Truecaller से Remove कर दिया जाएगा । और भविष्य में आपका number आपके नाम के साथ किसी को भी Trucaller पर नहीं दिखेगा ।
तो ऐसा करके आप Truecaller App से अपना Personal Number और अपना नाम बहुत ही आसानी से Remove कर सकते है ।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अछि लगी होगी अगर आपको ये Post अच्छा लगता है तो आप इस पोस्ट को Google प्लस और Facebook पर जरूर Share करे । धन्येवाद
ये Post जरूर पढ़े
Android Smart phone में Recycle Bin कैसे Add करे
Android Mobile का Iphone जैसा Look कैसे बनाये
Android Mobile के Notification कैसे बंद करे
Delete Photo को Recover कैसे करे
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi