Hello Friends , आज की इस Post में हम आपको बतायगे की कैसे आप अपने मोबाइल से तेजस ( Tejas ) Express Train की Ticket कैसे Book कर सकते है , जैसा की आपको पता है तेजस train Mumbai To Goa के लिए चलती है और और इस Train में आप वो सभी सुविधा मिलती है जो आपको Flight के दौरान दी जाती है बल्कि तेजस ट्रैन Normal Flight के मुकाबले काफी हाई-फाई System से लेस है
क्योंकि तेजस Train में Full Wi-Fi Use करने के लिए दिया जाता है जो की आपको एक flight में कभी भी नहीं दिया जाता , तेजस Train में आपको सभी Seats के Backside LED Display जैसी सुविधाये दी गई है जिसमे आप Movie देख सकते हो , Gps की help से Train की Location देख सकते हो और बहुत सी ऐसी और भी सुविधाये है इसमे जो आपको Airline Flight में नहीं मिलेगी ,
दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि तेजस ट्राई की Ticket कैसे Book होती है तो आप भी सही प्लेटफार्म पर है जिसमे हम आपको बताये गए की तेजस train की टिकट कैसे Book होती है और आप तेजस ट्रैन में Journey करना चाहते है तो आप सही जगा पर हो , क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप तेजस express Train की सीट का Reservation कैसे करा सकते है । तो चलिए Post Start करते है :-
Paytm से तेजस Train की टिकट कैसे Book करे
तेजस ट्रैन की ticket book करने के लिये सबसे पहले आपको Paytm Application की सहायता लेनी पड़ेगी क्योंकि Paytm एक ऐसा माध्यम है जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी ट्रेन की सीट book कर सकते है तो चलिए सबसे पहले आप Paytm Application Open कर लीजिए ,
Paytm Application Open करने के बाद आपको Paytm application के Home पर आपको Train का Logo दिखाई देगा आपको वो ओपन करना है
Train पर Click करने के बाद आपको अब Train Search करने वाले Option मिलेंगे । सबसे पहले आपको Form में Mumbai Cst Station डालना है जहाँ से आप Travel करना चाहते हो ।
To में आपको जहा तक सफर करना है या आपको उतरना है उस जगा का नाम डालिये ।
और आपको कोनसी तारीख को Travel करना है वो Date यहाँ डालिये ।
और अब आप Search पर Click कर दीजिये ।
जैसे ही आप Search Trains पर click करते है तो अब आपको उस Root पर जाने वाली सभी Trains की List आपके सामने आ जाएगी , तो अब हमको तेजस ट्रैन Search करनी है और उसपर Click करना है
जैसे ही आप तेजस train को Search करने पर फिर उसपे आप Click करते है तो अब आपके सामने तेजस train की Seat Available List आ जाएगी ,और इसमे दो Type की टिकट book की जाती है पहली तो Ac Chair Car Seats है और दूसरी Executive Class जिनका अलग अलग Price है तो चलिए में आपको Ac Chair Car Seat Book कैसे करते है उसके बारे में बताता हूं तो कब आपको Available Seats की List आ जाएगी और आपको आपको जिस date की Travling करनी हो उस दिन की Available Seats पर क्लिक करे
अब आपको इसमे अपनी IRCTC का User Name डालना है ।
ये भी पढ़े :- Android Mobile में Finger Print Lock कैसे लगाए
ये भी पढ़े :- PC का Graphic card कैसे पता करते है
ये भी पढ़े :- Clixsense से पैसे कैसे कमाये
IRCTC User Id डालने के बाद अब आपको अपनी सामान्य जानकारी डालनी है , जानकारी डालने के लिए add Detail पर Click कीजिये
सबसे पहले आप Male Female से अपना Gender Select करे ।
अब आप अपना नाम डाले , जो आपके Id Proof में हो
अब अपनी Age डाले जो आपकी Id Proof में हक़ ,
अब आप window Seat Select करे ।
आपको Train में खाना कैसा चाहिए Veg या Non Veg आपको इनमे से कोई एक सेलेक्ट करना है वैसे आप इसमे तीसरा OPTION No Food को भी select कर सकते है
अब आप Indian है तो India सेलेक्ट कीजिये ।
और इसको अब Done पर Click कर दीजिए ।
अब आपके सामने total Grand Pay Amount आ जाएगा आप एक बार इसको अच्छे से Check कर लो और अब आप procced To Pay पर Click कर दीजिए ।
तो अब आपके सामने Payment करने वाले माध्यम आ जायगे आपको जो भी सही लगे आप Us Method से Pay कीजिये वैसे अगर आप debit Cum ATM Card से Pay करना चाहते है
No.1 तो आपको सबसे पहले अपने Card का 16 Digit Number डालिये ।
No.2 और No.3 अपने Card की Expire Month Years डालिये ।
No.4 अब आपको अपने Debit Card के CVV 3 Digit Number डालिये , ये डिजिट आपके कार्ड के पीछे लिखे होते है अब आप paynow पर click कर दीजिए
अब आपके Mobile नंबर पर एक OTP Msg आयेगा और उसमे 6 digit code होगा वो code आपको Transaction में डालना है , और Submit पर click कर दीजिए । payment करने के बाद अब आपसे आपके IRCTC का Password डालने के लिए कहा जाएगा ,जैसे ही आप IRCTC Password दाल देते है तो आपकी Tejas Train की टिकेट book हो जाएगी ।
तो दोस्तों ऐसा करके आप बहुत ही आसानी से तेजस ट्रैन की Reservation Seat Book करवा सकते हो ।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये post jarur पसंद आई होगी तो Plz इस Post को Whatsapp और Facebook पर Share करना ना भूले । और हमारी website को subscribe जरूर करे । धन्येवाद।
Meta Tag :-
Tejas Train ka Reservation kaise kare , How To Be Book Tejas Train , Train ki Seat kaise book kare , Tejas Train ki Ticket Kaise Book kare , Tejas ki reservation kaise hoti hai , Tejas Express Train ki Seat ticket book karne ki jankari ,
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi