Friday, March 29, 2019

तेजस ट्रैन की सुविधाओं की जानकारी , Tejas Express Train Mumbai To Goa


Hello Friends , मुम्बई से गोवा जाने वाली ट्रेन की लिस्ट में तेजस ट्रैन भी आ गई है जो की इस रूट पर चलने वाली सबसे फ़ास्ट ट्रैन है 23मई2017 को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसको Mumbai CST से रवाना करते हुए इसको हरी झंडी दिखाई । तेजस एक्सप्रेस एक लग्जरी ट्रैन है । जिसमे आपको वो सभी सुविधाये मिलेगी जो आपको फ्लाइट के अंदर दी जाती है , तेजस ट्रैन को जमीन पर चलने वाला विमान भी कहा जा रहा है तेजस Train की High Speed की बात की जाये तो ये 200km पर घंटे की चलने की समता रखती है लेकिन फिलहाल तेजस ट्रैन को ट्रैक पर 110 से 130km पर धण्टे चलायी जाएगी ।

Tejas Train ki suvidhaye
इस ट्रेन में ऐसी लग्ज़री सुविधाये दी गई है जो आपको राजधानी और गतिमान जैसी ट्रैन में कही देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि तेजस ट्रैन में आपको Superfast Free Wifi Use करने को दिया जाता है, Car Type Seat है जो काफी Comfortable है , और भी काफी सुविधाये तेजस express ट्रैन में दी गई है जिनको देखकर आप हैरान हो जायगे , तो चलिए में आपको Point To Point तेजस train की facility बताता हूं , तो चलिए Start करते है :-

ये भी पढ़े :- Railway Ticket पर नहीं लगेगा जुरमाना

ये भी पढ़े :- Paytm से Railway टिकट कैसे बुक करे

ये भी पढ़े :- Train में कितनी सीट है कैसे पता करे

ये भी पढ़े :- ATM Card से करे अब Fund Transfer



 

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधाये और कुछ जानकारियां :-

तेजस ट्रैन के दरवाजे मेट्रो ट्रैन जैसे होंगे जो गार्ड के आदेश अनुसार स्लाइड होंगे

तेजस ट्रैन में आपको Free Unlimited Wifi जैसी सुविधाये दी जाएगी जिसको आप अपने लैपटॉप , टेबलेट और मोबाइल में Use कर सकते हो ,

तेजस ट्रैन में आपको विमान जैसी सुविधाएं देखने को मिलेगी और आपको इसमें विमान में सफर करने जैसा महसूस होगा।

तेजस ट्रैन की प्रत्येक Seat के Backside में Tablet जैसी LED आपको देखने को मिलेगी , इस LED डिस्प्ले Touch से काम करेगी ,

तेजस ट्रैन की backside वाली LED Display में आप Movie देख सकते है आप Game प्ले कर सकते है , और आप इसमे GPS की Help से Train की सही Location देख सकते है



तेजस Train 200km की Speed से चलने की समता रखती है लेकिन फिलहाल इसको अभी के।लिए 110 से 120km की Speed से चलाया जाएगा ।

तेजस Train में कुल 19 डिब्बे है जिनको कपूरथला के रेल कोच के कारखाने में।बनाया गया है

तेजस ट्रैन की seat इको लेदर से बनाई गई है जो की काफी Comfortable है और आरामदायक है

तेजस ट्रैन में ब्रेल लिपि का प्रयोग किया गया है जो लोग देख नहीं सकते वो भी इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है।

तेजस ट्रैन में ऐसी कार सीट का किराया यहाँ ₹1310 रूपए रखा गया है और Executive Seats का Price यहाँ
₹.2740 रखा गया है ।
तेजस ट्रैन बायो वैक्यूम शौचालय , टॉयलेट एंगेजमेंट बोर्ड , हैंड ड्रायर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी ।


दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो plz इस पोस्ट को फ Facebook और अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलना और हमारी Website को Subscribe करना मत भूलना , धन्येवाद ।
Meta Tag
Tejas Train ki suvidhao ki jankari , Tejas Train kya hai , Tejas Train ki jankari , Tejas Train full information , Tejas Train ka time table kya hai ,


No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi