Sunday, March 24, 2019

YouTube Video को Blog की Post में कैसे add करते है


"How To add Youtube In Blog Post In Hindi" आज की इस Post में मैं आपको बताउगा की कैसे आप Youtube Video को अपने Blog की Post में कैसे लगा सकते , दोस्तों आज की ये Post काफी Requested Post है वो इसलिए की काफी सारे Bloggers और YouTubers ने हमसे whatsApp पर पूछा है कि YouTube Video को Blog की Post में कैसे लगा सकते है ,
Youtube Video Ko Blog ki Post me kaise add kare

दोस्तों कुछ Articles हमारे कुछ इस प्रकार से होते है कि हमको वो Live Practical करके दिखाना होता है , या फिर आप Blogger है और साथ में Youtuber भी है तो भी आप अपनी Video को अपनी Post में Live Practicle करके अपने users को दिखा सकते है , और इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये होगा की अगर आप youtuber है तो आपकी video पर ज्यादा traffic आ सकता है , तो चलिए Post को Start करते है और जानते है कि कैसे आप अपनी पोस्ट में youtube की किसी भी प्रकार की video को कैसे Add कर सकते है , तो चलिए सुरु करते है ,

YouTube Video को Blog की Post में कैसे Add करे

सबसे पहले आप उस YouTube Video को Open कीजिये और Play कीजिये जो आपको अपने Blog की Post में लगानी है

 और अब आप उस Video का URL Copy कर लीजिए , आप Youtube Application Use कर रहे हो तो आप उस Video को play कीजिये और उसका Url Copy करने के लिए आप उस Video के नीचे Share करने वाला Button होगा उसपे क्लिक कीजिये और वहा आपको Copy करने वाला Option मिल जाये गा

YouTube Video का URL Link Copy करने के बाद अब आपको एक HTML Use करना है वो HTML कुछ इस प्रकार से है जो आप नीचे देख सकते है
<iframe allowfullscreen="" frameborder="0" height="270"src="https://youtu.be/-SNEvYk5zfk" width="480"></iframe>

इस HTML में आपको जहा Red Colour का Youtube Video URL दिख रहा है वहा आपको अपनी Video का URl डालना है ताकि आपकी ही Video आपकी पोस्ट में शो हो .

अब आपको अपनी Video जिस भी पोस्ट में डालनी है उस Post को Edit कीजिये , और उस पोस्ट में HTML का Selection कीजिये ,

How To Add Youtube Videos In Blog Post


अब आपको जो मैंने Yellow Colour में जो Html दिया है उस HTML को Copy कर लीजिए और video UrL में अपना Video URL डालने के बाद उस HTML को अपने Blog में सबसे नीचे की तरफ Paste कर दीजिए और Post को Save कर दे , अब आप देख सकते है आपकी वीडियो आपकी Post में Show होने लगी है,<
Must Read
Blogger Blog में Robot.txt File क्या होती है

Video के Background में Music कैसे Add करते है

YouTube Subscribe Button Website और Blog में कैसे Add करते है

Website और Blog को Google और Bing जैसे Top के Search Engine में कैसे Submit करते है

तो दोस्तों ऐसा करके आप अपनी YouTube Video को बहुत ही आसानी से अपने Blog में Add कर सकते है ,

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट आपके लिए काफी Helpful रही होगी , तो Plz इस Post को Google Plus और Facebook पर जरूर Share करे और हमारी Site को Subscribe करना मत भूलिए , धन्येवाद !

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi