"अपने घर से चूहों को कैसे भगाए" आज की Post काफी Funny है वो इसलिए क्योंकि आज में आपको एक ऐसी Application के बारे में बत्ताने जा रहा हु जिसके जरिये आप अपने घर के सभी चूहों को घर से भगा सकते है , सुनने में आपको थोड़ा सा अजीब लगेगा लकिन ये सच है और जिस Application के बारे में मैं आपको बत्ताने वाला हु उस Application को अब तक 100 हज़ार लोगो ने Download किया और उनसे Developer को काफी अच्छी Feedback मिली है
आज जिस Application के बारे में मैं आपको बत्ताने वाला हु उस application का नाम Anti-Rat Sonar है इस application को आप google Play Store से Free में Download कर सकते है तो चलिए में आपको Anti-Rat Sonar Application के review के बारे में बता देता हूं ।
जैसा की आप देख सकते मैंने जो उप्पर Anti-Rat Sonar की image Upload की है जिसमे आप देख सकते है इस Application को अब तक 100 Thousand लोगो अपने smartphon पर Download और Install किया है और तक़रीबन इसको 5000 के आस पास लोगो ने 4.0 Rating Point दिए है जो की काफी जबरदस्त है और Download यूजर के काफी अच्छे comment भी इसको मिले है ।
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि ये Anti-Rat Sonar एप्लीकेशन कैसे Work करती है :-
Anti-Rat Sonar Application के Developer का दावा है कि इस Appication को 10 साल की Research और Field Text पर इसको बनाया गया है जब आप इस Application Download करने के बाद Open करते है तो इस application से एक अलग Key Sound वेव्स निकलती है जिसे चूहे ज्यादा देर तक झेल नहीं पाते है और उस जगह से भाग जाते है यह App चल रहे वातावरण के हिस्साब से अपनी Frequency को Change कर लेती है।
अगर आप Anti-Rat Sonar App को कही सोर सराबे वाली जगह पर use नहीं कर सकते क्योंकि वह इस App की Frequency Singnal Block हो जाते है , इसकी Frequency Singnal को आप Low और High भी कर सकते है लेकिन Developer इसे Change करने की सलाह नहीं देते है क्योंकि इससे कुटे बिल्लियों पर काफी फर्क पड़ता है
इसकी Frequency Setting को आप Defalt ही रहने दे ।
ये भी पढ़े :- फालतू की Calls और Sms को कैसे करे Block
ये भी पढ़े :- Android क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
ये भी पढ़े :- Smartphone की Battery को 30 Minutes में कैसे चार्ज करे
ये भी पढ़े :- अपने Name का 3D Wallpepar कैसे बनाये
बस अब आप इस Anti-Rat Sonar Application को download कीजिये और इसको Install कीजिये और फिर इसके बाद इसको कुछ Permission दीजिये और Open कीजिये और इसको Start कर दीजिए अब आपके फोन से key साउंड वेब्स निकालनी स्टार्ट हो जाएगी जो चूहों पर काफी फर्क डालती है और चूहे इन वेब्स Sound से बचने के लिए आपके घर से भाग जायगे ।
दोस्तों इस Anti-Rat Sonar application का में आपको मेरी तरह दावे के साथ नहीं कह सकता कि ये application कितना असरदार है या नहीं , इस News को मैंने काफी बार Internet के hindi news Website पर देखा और इसकी काफी Research भी की , जिसका रिजल्ट Positive पाया गया है , इसलिए मैंने इस पोस्ट को मेरी sonurajput.com पर शेयर किया है , आप मुझे comment करके बताइये की ये application कितनी useful है या नहीं ,
Aapki template ka name kya bhute acchi template hai aapki
ReplyDeleteSora Templates
Delete