Sunday, March 24, 2019

Bitcoin कैसे Sell किये जाते है How To Sell bitcoin ( Unocoin )

"How sell Bitcoin In Hindi" आज में आपको बताउगा की कैसे हम अपने Unocoin Wallet से अपने Bitcoin कैसे Sell कर सकते है , जैसा की आपको पता होगा की Bitcoin एक crypto Currency जिससे Goverment का Bitcoin पर कोई नियंत्रण नहीं है और इस Crypto Currency यानि Bitcoin को सर्वप्रथम 2008 में सातोशी नकमोटो ने बनाया था और 2009 में इसको Open सोर्स Software के रूप में जारी किया ,
Bitcoin Kaise sell kiye jate hai

दोस्तों ये तो मैंने आपको थोड़ी सी इसकी Basic जानकारी आपको बताई है अगर आप विस्तार से जानना चाहते है कि Bitcoin क्या होता है तो आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े Bitcoin क्या होता है , इस पोस्ट से आपको पता चल जायेगा की बिटकोई क्या होता है ,

दोस्तों अगर आप Bitcoin खरीदना चाहते है तो आप हमारी ये पोस्ट भी पढ़ सकते है Unocoin Wallet से Bitcoin कैसे ख़रीदे , इस पोस्ट से आप ये सिख जाये गए की India में Unocoin Wallet से Bitcoin कैसे ख़रीदे जाते है

तो चलिए मुझे उम्मीद है कि आपको अब Bitcoin की Knowledge हो गई होगी की आखिर कार bitcoin क्या होता है और इसको India में Unocoin Wallet से कैसे purchase कर सकते है ।
ये भी पढ़े :- Bitcoin खरीदने के लिए Unocoin पर Account कैसे बनाये

ये भी पढ़े :- Police Sell phone कैसे Track करती है

ये भी पढ़े :- Block Sim का PUK Code कैसे पता करे

ये भी पढ़े :- Android Mobile में Recycle Bin कैसे Add करते है

तो चलिए अब आपको में ये बताता हूं कि Bitcoin कैसे Sell किये जाते है unocoin वॉलेट से

Bitcoin Sell कैसे किये जाते है

Bitcoin Sell करने के लिए सबसे पहले आपके पास ये Requirements होनी चाहिए

No.1 आपके पास Unocoin Verify Account होना चाहिए और ये Must Important है अगर आपने Unocoin wallet पर account तो बना लिया है लेकिन आपने अभी तक KYC Detail Update नहीं की है तो इसका मतलब ये है कि आपका Unocoin Wallet Account Unverify है , तो जल्दी से अपनी KYC Detail Update कीजिये और अपना Unocoin Wallet Verify करवाइये वेरिफिकेशन के लिए आपके पास 1 से 2 दिन के अंदर Unocoin की Team की तरफ से आपके पास कॉल आ सकती है जिसमे आपको अपनी KYC Detail बतानी है ,
No.2 Unocoin पर Account बनाने के बाद और Verify करवाने के बाद फिर आपको Bitcoin खरीदने पड़ते है
और अपने Unocoin Account में Bitcoin रखने पड़ते है ।

तो चलिए अब आपके पास ये 2 Requrments पूरी है तो अब में आपको बताता हूं कि कैसे आप india में Unocoin wallet की मदद से Bitcoin कैसे Sell कर सकते है , और एक बात का धयान रखना की Bitcoin को तभी Sell करे जब आपको इसमे कुछ Profit मिले

Bitcoin को Sell करना इतना आसान है कि आप इसको एक Second में Sell कर सकते हैं क्योंकि इसको Sell करने के लिए आपको Unocoin Wallet में सबसे पहले ये 2 Option आपको जरूर मिलते है नो.1 Buy Bitcoin और नो.2 Sell Bitcoin ।



तो अब आपको Sell Bitcoin पर Click करना है और जैसे ही आप Sell Bitcoin पर Click करते है तो अब आपसे ये पूछा जायेगा की आप अपने Unocoin Wallet से कितने Bitcoin Sell करना चाहते है और उनकी रकम डालिये और फिर आपसे नीचे की तरफ Select Payment Distination में आपसे पूछा जाएगा कि आप Bitcoin के पैसे INR में लेना चाहते है तो ये पैसे आपके Unocoin Wallet के Inr Balance में Add हो जाएंगे अगर आप Bank Account को Select करते हो तो इसके पैसे सीधे आपके Bank Account में NEFT के जरिये Transfer कर दिए जायगे ,


और ये Payment आपके Bank Account में 1 से 2 दिन के अंदर Transfer कर दी जाती है ।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको ये पता चल गया होगा की bitcoin को कैसे unocoin wallet से Sell किया जाता है
I Hop My Friends आपको मेरी ये पोस्ट अछि लगी होगी तो Plz इस Post को Facebook और Google Plus पर शेयर कीजिये और अगर आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो आप हमें Comment कीजिये या हमें whatsApp कीजिये , और हमारी Website को Subscribe करना मत भूलिए , धन्येवाद ।   How to sell bitcoin in india , Bitcoin Kaise sell kiye jate hai , Bitcoin ko sell karne ki jankari , Bitcoin Sell in hindi.,. Bitcoin kya hai , Bitcoin kaise kharide jate hai , Unocoin Wallet se bitcoin Kaise sell kiye jate hai , bitcoin ke liye account kaise banaye.

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi