Monday, October 3, 2022

YouTube Silver Play Button क्या है YouTube Silver Play Button Reward कैसे मिलता है


"What Is Youube Silver Play Button In Hindi" YouTube Silver Play Button क्या है और इसका क्या मतलब होता है YouTube Silver Button Reward से क्या होता है और Youtube silver Button कैसे मिलता है और Youtuber Silver Button को कैसे Order करे , कुछ ही सवाल आपके दिमाक में चल रहे होंगे की ये Silver Button क्या होता है । तो कोई बात नहीं आज की पोस्ट है ही इसी Topic पर की YouTube Silver Button क्या होता है तो चलिए Start करते है ।
Youtube silver play button kya hota hai

YouTuber Silver Button क्या है

Youtuber Silver Play Button एक  YouTube Reward है और एक ऐसा Reward है जिसको हर YouTuber पाना चाहता है YouTube silver Button आपको तभी मिलेगा जब आपका चैनल यूट्यूब पर पॉपुलर हो जाये और लोगो का विस्वास आपके साथ हो ।  YouTube Silver Button को हासिल करना एक YouTuber का सपना होता है ये एक YouTube Life में Success की पहली सीढ़ी होती है जब आपको YouTube Silver बटन से आपको सम्मानित किया जाता है । ये एक Golden Moment होता है जब आप Youtube Silver Button को हासिल कर लेते है ।

YouTube Silver Button को हासिल करने के लिए लाखों YouTubers कड़ी मेहनत करते है सभी YouTube पर अपना बेस्ट परफॉरमेंस की Video Publish करते है ताकि एक दिन वो सिल्वर बटन को हासिल कर सके लेकिन ये इतना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको दिन रात एक करना पड़ता है आपको अच्छे और Unique Video YouTube पर Publish करने पड़ते है जिससे आपकी वीडियो लोगो को पसंद आये और वो आपके Youtube Channel को Subscribe करे ।

और जिसदिन आपका YouTube Channel Popular हो जाता है और 1लाख से ज्यादा लोगो का विस्वास आप अपने youtube चैनल के प्रति जित लेते है तो ये Silver Button आपका हो जाता है YouTube Silver Button भी Olympic में जीता मैडल से कम नहीं है ।

YouTube Silver Play Button कब और कैसे मिलता है ।

Youtube Silver Button गिफ्ट कब मिलता है और कैसे मिलता है तो चलिए इसका भी जवाब आपको मिल जायेगा  । Youtube Silver Button आपको तभी Send करता है जब आपके YouTube Channel पर 100k Plus Subscriber हो जाते है Youtube silver Button उन्ही लोगो को मिलता है जो कड़ी मेहनत करते है Youtube पर अपनी Video Upload करके । और कुछ ऐसे भी YouTubers होते है जो चीटिंग करके या गलत तरीके से 1लाख subscriber कर लेते है तो ये silver button उनको नहीं दिया जाता है । YouTube Team की हर एक Channel पर रहती है और जब आपके 1 लाख से ज्यादा Subscriber हो जाते है तो यूट्यूब टीम आपके चैनल पर 1 week तक नज़र रखती है और फिर अपना फैसला लेती है कि इसको Youtube Silver Play Button दिया जाये या नहीं ।


YouTube Silver Play Button हमको मिलेगा या नहीं कैसे पता करे

काफी सारे YouTubers को यही टेंशन रहती है कि क्या हमको YouTube Silver Play Button मिलेगा या नहीं तो में आपसे सबसे पहले यही कहूंगा कि आप सबसे पहले 100k Subscribers होने का वाइट् करे और जब आपके 100k Plus Subscribers हो जाते है तो आप 2 से 3 महीने wait कीजिये क्योंकि YouTube Team आपके YouTube Account पर एक Notification Send करेगी जिसमे आपको एक Reedom Code दिया गया होगा और एक Link दिया गया होगा जिसमे आपको अपना Address डालना है ।


YouTube Play Button कितने प्रकार के होते है

Youtube Play Button 3 प्रकार के होते है सबसे पहले जो आता है उसका जिक्र हम काफी देर से कर रहे है Youtube Silver Play Button ये Youtube मैडल आपको जब मिलेगा जब आपके 100k subscriber हो जाएंगे और Second पर आता है Golden Play Button ये मैडल आपको तब मिलेगा जब आपके Youtube Channel पर 1M Subscribers हो जाते है और तीसरा और आखिरी YouTube Diamond Play Button ये आपको जब मिलता है जब आपके चैनल पर 1करोड़ Subscribers हो जाते है ।


YouTube Silver Play Button कब तक मिल जाता है ।

जब आप YouTube Silver play Button के लिए eligible हो जाते है तो आपको वो रिदम करना होता है जैसा की मैंने आपको उप्पर वाले Point में बताया है जब आप YouTube Silver Play Button को अपने Address पर Order करते है तो इसके आपके घर पहुचने में करीब 2 Months लग जाते है क्योंकि इस Play Button पर आपका  YouTube Channel Name भी Print होता है और ये USA से डिस्पैच होता है इसलिए थोड़ा सा time लग ही जाता है इसलिए मैंने आपको मोस्टली 2 Months का time बताया है ।

ये पढ़े :- YouTube video के Background Music कैसे लगाये

ये पढ़े :- YouTube Channel Permanently Delete कैसे करे

ये पढ़े :- YouTube Subscribe Count अपने ब्लॉग में कैसे Add करे

ये पढ़े :- YouTube View increase कैसे करे 

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपके सारे डाउट क्लियर हो जाये होंगे और आपको पता चल गया होगा की YouTube Silver Play Button क्या है  और ये क्या होता है और कब मिलता है और अगर अभी भी आपके किसी सवाल का जवाब इस पोस्ट में नहीं मिला तो आप हमें Comment कीजिये या Whatsapp कीजिये हम आपकी पूरी Help करेंगे ।

और दोस्तों मेरी आपसे एक Request है कि अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो plz इस पोस्ट को अपने दोस्तों और Facebook पर जरूर शेयर करे । धन्येवाद।

5 comments:

  1. nice information about silver button. thanks again to sharing valuable content. you can guest post for us. write 1000+ words article for my website [ www.go4vidhya.com ]. write post related technical information as you daily write on your blog. thanks again and keep share your content.

    ReplyDelete
  2. Hi sir Mai Vijay Rai Hu meche Youtube Silver Play Button kaise milega

    ReplyDelete
    Replies
    1. 100000 Subscriber Hone Ke Baad Apko Silver Play Button Milega

      Delete
  3. Very nice bhai...saare doubts clear ho gye...thank u so much

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi