Thursday, March 28, 2019

PM नरेंद्र मोदी जी को लेटर कैसे लिखे इन हिंदी


Hello Friends , ( Pm नरेंद्र मोदी जी को लेटर कैसे लिखे Pradhan mantri ko letter kaise likhe) अगर आपके सामने कुछ गलत  हो रहा हो या आपके साथ कुछ गलत हुआ है ओर आपको ये लगता हो कि आपकी बात पुलिस सुन कर अनसुनी कर रही हो तो ऐसे में आप अपनी मन की बात pm modi तक पहुचा सकते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बत्ताने वाले है की कैसे आप अपने Pm नरेंद्र मोदी को लेटर लिख कर भेज सकते है

PM Narendra Modi Ji Ko Apna Message Kaise Bheje

अगर आपके साथ या किसी ओर के साथ कुछ गलत हुआ हो या कही कुछ गलत हो रहा हो या कही बहुत बड़ा भस्टाचार हो रहा हो  तो ऐसे मे आप अपनी बात या जानकारी सीधे PM नरेंद्र मोदी जी तक पहुचा सकते है । भारत सरकार ने आम जनता के लिए Online लेटर Send to Pm नरेंद्र मोदी जी पोर्टल खोला हुआ है जिसमे आम आदमी अपनी शिकायत सीधे Pm नरेंद्र मोदी जी से कर सकता है । ओर आपकी पहचान को Online लेटर में गोपिनिय रखा जाएगा और सरकार उसपर कभी भी जल्द एक्शन ले सकती है । देश के प्रधान मंत्री को लेटर लिखने का आपसे किसी भी प्रकार का कोई सुल्क नही लिया जाएगा ये सुविधा बिल्कुल free है ।

तो चलिए अब हम आपको बताते है कि कैसे आप प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को लेटर लिख सकते है तो चलिए स्टार्ट करते है ।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को लेटर कैसे भेजते है ।

Pm मोदी जी को लेटर लिखने के लिए आपको सबसे पहले  आप इस Web Link www.pmindia.gov.in/hi/प्रधानमंत्री-के-साथ-बातच/ पर Click करे । इस link को open करने से आप सीधे  प्रधान मंत्री को लेटर लिखने वाली वेबसाइट पर आ जाएंगे ।


जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करते है तो अब आपको Home Page पर ही प्रधान मंत्री को लिखे वाला ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा । ओर आप प्रधान मंत्री को लिखे पर click करे।

PM Modi ji Ko letter kaise likhe


तो चलिए फाइनली अब आपके सामने प्रधानमंत्री को लेटर लिखने वाला Form आ गया है इसमे आपको अपने बारे में कुछ basic Information भी डालनी होगी । तो चलिए में आपको Step By Step सुरु से बताता हूं कि कैसे आप अपना लेटर फील करके प्रधानमंत्री को कैसे send कर सकते है ।


 नं .1 नाम/ Name :- इसमे आप अपना वही नाम लिखे जो आपके आधार कार्ड में दर्ज हो।

नं .2  कंट्री / Country :- इसमे भारत ही Select करे अगर आप भारत देश के निवासी है।

नं .3  पता/ Address :- जो आपके आधार कार्ड में पता है वो ही पता अपना यहाँ डालिये ।

नं .4 पिनकोड/ Pincode :- अपने एरिया का Pin code डालिये ।

नं .5 राज्ये/ State :- इसमे आपको अपना राज्ये डालना है जिस राज्ये में आप रहते है ।

नं .6 जनपद/ District :-  इसमे आप अपना शहर का नाम डालिये ।

नं .7 फ़ोन नं/ Phone No :- अगर आप Phone Use करते है तो STD Code के साथ अपना Phone number डालिये अगर नही है तो रहने दीजिए ।

ये भी पढ़े :- RTI Application Formकैसे भरे

ये भी पढ़े :- RTI क्या होती है पूरी जानकारी हिंदी में

नं .8 मोबाइल नं/ Mobile No:- इसमे आप अपना Personal मोबाइल नंबर डालिये जिससे आपके पास Contact किया जा सके ।

नं .9 ईमेल आई डी/ Email Id :- इसमे आपको अपनी email Id डालनी है  ।

नं .10  शिकायत श्रेणी / Grievance Category  :- इसमे आपको वो केटेगरी चुनी है जिसपर आप अपनी शिकायत देना चाहते हो ।

नं .11 Type Your Message :- इसमे आपको अपना Message Type करना है जो आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेजना चाहते हो । आप यहां सुध हिंदी का प्रयोग करे और अपने सन्देश की संख्या 4000 हज़ार अक्सर तक ही रखे ।

नं .12 क्या आप PDF अटेचमेंट करना चाहते है :- अगर आपका मैसेज बहुत बड़ा है और आप Message box की लिमिट 4000 अक्षरों से ऊपर है तो आप अपना Msg किसी Page पर साफ सुथरे अक्षरों में लिख लो और उसकी एक फॉटो खिंच लो और PDF Attechment में लगा दो , ओर अगर आपका msg 4000 अक्षरो की लिमिट में है तो आप PDF अटेचमेंट नही पर क्लिक करे ।

नं . 13 कैप्चा / Captcha :- जो code दिया गया है उसको नीचे के box में डालिये ।

नं .14 और अब फाइनली इस Form को Submit पर Click कर दीजिए । ओर आपका Message अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुच जाएगा ।


मैसेज भेजने से पहले आप अपना message कुछ इस प्रकार लिखे जिसे पढ़कर आपकी प्रॉब्लम पर सरकार के द्वारा कोई एक्शन लिया जाए । और फॉर्म में आप सभी बातों को सच सच लिखे किसी भी प्रकार की झूठी बातों से आप खुद फस सकते है इसलिए जो भी लिखे एकदम सच लिखे ओर कॉन्फिडेंस से लिखे ।

1 comment:

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi