इंडिया में न जाने कितने प्रकार के स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं । वीक में तकरीबन सैकड़ो स्मार्टफोन लॉन्च हो जाते हैं और ऐसे में लेनेवो ने अपना मोटो X4 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा हैं तो चलिए जानते है कि लेनेवो मोटो X4 के बारे में क्या स्पेसिफिकेशन है
मोटो एक्स4 में आपको 3जीबी रेम के साथ जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 20,999 रुपये है। और यदि आप इसका दूसरा वेरिएंट 4जीबी रेम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मोटो एक्स4 लेते हो तो वो आपको 22,999 रुपये का पड़ेगा । मोटो एक्स को आप सोमवार रात 12 बजे से फिल्पकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हो । अगर इसकी ओएस की बात की जाय तो इसमे आपको एंड्राइड 7.1 का अपडेट मिलता है।
स्क्रीन रेसोलुशन की बात की जाय तो इसमे आपको 1080×1920 तक के पिक्सेल मिल जाते हैं और इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 5.2 इंच है। इस स्मार्टफोन में आपको बैक कैमरा 16 मेगा पिक्सेल और फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का मिल जाता है । इसमे आपको ली लोन की 3000 एमएच की बैटरी मिल जाती है जो कि नॉन रिमूवेबल है। इसमे आप 256जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड स्पोर्ट कर सकते हैं
दोस्तो इसी प्रकार की गैजेट की न्यूज़ पाने के लिए आप हमें अभी से यहाँ फॉलो कर लीजिए । और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसको दिल से लाइक कर दीजिए । और इस पोस्ट को फवेबूक और व्हाट्सअप पर भी शेयर जरूर कर दीजिए।
This Very Nice and attractive Article…
ReplyDeleteThankyou For Sharing This Information…
And also give to me important knowledge.
kya lajavab jankari di hai
ReplyDelete