Sunday, March 24, 2019

आधार कार्ड को PNB Bank से Online Link कैसे कर ( netpnb.com )



"How To Link Adhar card  To PNB Bank Account In Hindi" दोस्तो आज की ये पोस्ट काफी Requested Post है। हमारे ब्लॉग के काफी सारे यूज़र्स ने हमसे व्हाट्सएप्प पर पूछा है कि PNB बैंक एकाउंट को अपने आधार कार्ड से Link कैसे करते हैं। तो इसलिए आज में उन सभी यूज़र्स की request पर ये पोस्ट बना रहा हु।

PNB Net Banking

जैसा कि दोस्तो हम सभी को पता है कि भारतीय गवर्मेंट के निर्देशअनुसार 31 दिसंबर से पहले हम सभी को अपने बैंक एकाउंट आधार कार्ड से link करवाना अनिवार्य हो गया है। अगर आप 31 दिसंबर तक अपना आधार कार्ड अपने बैंक एकाउंट से लिंक नही करवाते हैं तो आपका बैंक एकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा जिसके बाद आप अपने एकाउंट से किसी भी प्रकार की Transactions नही कर सकते हो। इसलिए जल्दी से जल्दी से अपना आधार कार्ड अपने बैंक एकाउंट से लिंक करवा लें।

आधार कार्ड को Bank Account से Link करवाने के आपके पास 2 तरीके होते है। नंबर 1 या तो आप सीधे अपने Bank जाए और अपना Account आधार से  Link करवाएं। नंबर इसमे आपको कही भी जाने की जरूरत नही पड़ती है। आप सीधे अपनी नेट बैंकिंग से अपने आधार कार्ड को अपने Bank Account से Link कर सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने बैंक Account को अपने आधार कार्ड link कर सकते हो। तो चलिए शुरू करते हैं।

तो चलिए सबसे पहले आप अपनी PNB की Net Banking को Access कर लीजिए। अगर आपके पास नेट बैंकिंग नही है तो जल्दी से अपने bank में जाकर net banking Activate करवा लीजिए। PNB Net Banking को accese करने के लिए आप https://netpnb.com पर Visit कर सकते हो।

जैसे ही आप इस लिंक को open करते है तो सबसे पहले आपको वहाँ पर Retail Internet Banking पर click करना है और अपने PNB के यूज़र्स Name और Password से Login कर लेना है।


Login करने के बाद अब आपका PNB Account का पूरा Dashboard आपके सामने Open हो जाएगा।


अब आपकी PNB Net Banking के Dashboard के लेफ्ट side में Adhaar Registration का Link मिलेगा आपको वहां पर click करना है। अगर आपको यहां ये Option नही दिख रहा है तो आपको ये Option Menu Page के Other Service में मिल जाएगा।


तो अब आपके सामने सिम्पली एक Form आ जाएगा जिसमे आपको अपना Account डालना है। अगर आपके Multi Account हैं तो आपको One By One सभी Account को अपने आधार से link करवाना होगा। तो सबसे पहले आप अपना Account Select कीजिये और नीचे अपना 12 Digit आधार कार्ड नंबर डालिये। I Agree पर Check कीजिये और Continue पर Click कर दीजिए।


अब आपके सामने एक और Page Open होगा जिसमे आप अपने आधार कार्ड और बैंक Account को अच्छे से कन्फर्म कर ले ताकि कोई गलती न हुई हो। Detail को अच्छे से देखने के बाद अब इसको submit कर दे।


Congratulations आपका Bank Account Number आपके आधार Card से Link हो चुका है। तो ऐसा करके आप अपने आधार कार्ड को अपने pnb Account से Link कर सकते हो।

I Hope You Like This Post  आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसको फेसबुक व्हाट्सअप और अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।
Adhaar Card ko pnb bank se link kaise kare , adhaar link kare pnb bank se , pnb account ko adhaar se kaise jode, adhaar card ko pnb account se jodne ka tarika, online pnb account ko adhaar se link kaise kare , How to link Adhaar card to PNB bank , netpnb.com ,

1 comment:

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi