इंडिया में हर महीने सैकड़ो स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है और ऐसे में सेलकॉन ने भी अपना Celkon Uniq स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की पूरी बॉडी मेटल बॉडी से लैस है और इस स्मार्टफोन में आपको आगे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी टेक्नोलॉजी आपको मिल जाती है इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन मात्र 8999 रुपये का खरीद सकते हैं।
सेलकॉन यूनिक 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मात्र 8999 रुपये में भारत मे हुआ लॉन्च
सेलकॉन यूनिक स्मार्टफोन में आपको 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसी फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। डुअल सिम वाला सेलकॉन यूनीक एंड्रॉयड स्मार्टफोन 7.0 नूगा एंड्राइड पर काम करता है। डिस्प्ले साइज की बात की जाय तो यहां आपको इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है। डिस्प्ले रेजॉल्यूशन की बात की जाय तो यहाँ आपको हाई पिक्सल वाली 720x1280 आईपीएस डिस्प्ले मिल जाती है। और साथ ही इसपर 2.5 डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है जिससे आपके समार्टफोन डिस्प्ले को गिरने से कोई ज्यादा हानि ना पहुच पाए।
सेलकॉन यूनिक समार्टफोन के प्रोसेस की बात की जाय तो यहाँ आपको क्वाड-कोर जैसी टेक्नोलॉजी से लैस पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है, जिसकी सबसे ज्यादा क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। वहीं रैम की बात की जाय तो यहाँ आपको इस फोन में 3 जीबी की पावरफुल रैम मिल जाती है जिससे हैंगिंग प्रॉब्लम दूर हो जाती है। कैमरा क्वालिटी की बात की जाय तो यहाँ आपको 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जो की एलईडी फ्लैश जैसी टेक्नोलॉजी के साथ मिल जाता है।
वही बात करे सेल्फी कैमरा की तो यहाँ आपको इस स्मार्टफोन में सेल्फी वाला फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिल जाता है। इंटरनल स्टोरेज पावर की बात की जाय तो यहाँ आपको इस हैंडसेट में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाती है। और जिंसको आप माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वही अंत में बैटरी पावर की बात की जाय तो यहाँ आपको इस स्मार्टफोन में 2700 एमएएच पावरफुल क्षमता वाली बैटरी मिल जाती है
ऐसी ही स्मार्टफोन गैजेट न्यूज़ सबसे पहले पाने ले लिए आप हमें यहाँ फॉलो करें। अगर आपको इस स्मार्टफोन से रिलेटेड कुछ पूछना है तो हमे कमेंट कर सकते हैं। आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसको दिल से लाइक करे।
Tag Line
celkon uniq mobile price, Celkon uniq mobile ki jankari , celkon mobile price in hindi , celkon uniq mobile full specification in hindi, celkon uniq mobile details in hindi,
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi