पहले बलेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नही रही और पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 47.2 ओवर में मात्र 216 रन पर आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही। भारत ने पहले 10 ओवर में 65 रन पर बिना कोई विकेट खोए जीत की निम को मजबूत किया जिसके कारण भारत अंडर-19 विस्व कप का विजेता बना।
भारतीय टीम के बैटिंग स्कोर कार्ड देखे तो पृथ्वी शाह ने 29(41), मनजोत 101(102), शुभम गिल 31(30) और हारविक 47(61),
ऐसी क्रिकेट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए आप हमें यहाँ फॉलो करना ना भूले। अगर आपको ये कर्तिकाल पसंद आई हो तो इसको दिल से लाइक करे और हो सके तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सअप और फेसबुक पर शेयर जरूर करे।
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi