Friday, March 29, 2019

Tez Application से Bank Account Balance कैसे Check करे

"Tez Application से Bank Account Balance कैसे Check करे" दोस्तो आज की आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जो Internet Banking Use नही करते हैं क्योंकि आज की इस Post में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Google Tez Application से अपना Bank Account Balance जान सकते हैं। दोस्तो आज से एक दो साल पहले हमे Bank Account Balance जानने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन होते थे या तो आप अपने bank Account की Net बैंकिंग Activate करवा लें या फिर आप अपने Near By ATM पर Visit करे तब जाकर आप अपने bank Account का Balance जान पाते थे। लेकिन दोस्तो अब India इंडिया नही रहा याब इंडिया एक Digital India बन गया है जहाँ लोगो अपने bank Account को अपने मोबाइल से बहुत आसानी से Access कर सकते हैं।

Tez Application Se Bank Account Balance Kaise Check Kare


Google Tez App क्या है।

Google Tez Application India के लिए लॉन्च किया गया है और इस एप्लीकेशन इंडिया में ही Develop किया गया है। Google Tez Application UPI पर आधारित है जो सीधे Bank To Bank Account Balance को Zero Cost पर Transfer करती है। Google Tez Application को India में  19 Sept 2017 को भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली दुवारा इसको लॉन्च किया गया था। Tez Application Use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Bank Account को Google Tez Application से Link करना पड़ता है। दोस्तो हम आपको दे कि Google Tez Wallet Based App नही है।


Google Tez पर Account कैसे बनाये। Tez Application को Bank Account से Link कैसे करे।


सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Tez application Download कर ले अगर पहले से Download किया है तो एक बार इसका update Version भी चेक कर ले। एप्लीकेशन को Install करने के बाद अब आपको अपने Bank Account को Tez Application से लिंक है। इसलिए लिए आप Tez application में अपने Bank Account को Search करे और Select करे । फिर आपको अपनी Sim Select करनी है जिसमे आपका वो नंबर होना चाहिए जो आपके Bank Account से Registered है और उस Sim से Msg को सेंड कर दे। यहाँ आपके Sim Balance से कुछ Charges Sms के Cut किये जा सकते हैं। msg को भेजने के बाद अब Tez Application अपने आप आपके आपके Bank Account Detect कर लेगा और आपके Mobile पर एक OTP Msg आएगा जिसका Use UPI Pin Create करने के लिए किया जाएगा फिर आपसे UPI Pin Create करने के लिए कहेगा , ध्यान रखे ये UPI Pin आपको Money Transfer Or Balance View करने के भी काम आएगी आप इसको ध्यान से कही safe जगह लिख ले या अच्छे से याद कर ले OTP Code को Enter करने के साथ आप UPI डाले और इसको Submit कर दे । यहाँ आपके Tez Account आपके Bank Account से Link हो जाएगा।


Google Tez Application से Bank Account Balance कैसे check करे

जैसा अब आपका Google Tez Account आपके Bank Account से Link हो चुका है। अब आपको सबसे पहले अपनी profile पर Click करना है जैसा कि आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।

Tez Application Ko Kaise Use Kare


अब आपकी बैंक Account Profile ओपन हो जाएगी। अब आपको यहां Bank Account पर click करना है। जैसा कि आप नीचे वाली image में देख सकते हैं।

Google Tez Account Se Bank balance kaise check kare


अब आपको अपने Bank Account के Last 4 Digit का Account नंबर दिख जाएगा आपको उसी पर क्लिक करना है।

Goofle Application Se Bank Balance Kaise Check Kare


अब आपकी Bank Info Or आपकी UPI Id आपके सामने आ जाएगी और उसी के नीचे आपको View Balance का Option दिखेगा आपको वही पर क्लिक करना है।

Tez Application Se Bank Balance Kaise Check Kare


अब आपको अपनी UPI Pin डालनी है जो कि अपने Tez Account को अपने Bank Account से Link करने के दौरान बनाई थी। UPI Pin डालने के बाद इसको Submit पर click कर दे।

Google Tez UPI Pin


कुछ Second Wait करने के बाद अब आप अपने Bank Account Balance को अपनी Tez Application पर देख सकते हैं।



तो दोस्तो ऐसा करके आप Google Tez Application से अपने Bank Account Balance को Check कर सकते हैं। दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको कुछ भी पूछना है तो आप हमें नीचे Comment करे और हमे follow करे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले।

Tage Line
How To Bank Account Balance By Using Google Tez Account;  Bank Balance Kaise Check Kare , Google Tez Kya Hai;Tez Par Account Kaise Banaye; Tez Application Ki Puri jankari Hindi Me; tez in hindi; what is tez in hindi; How To Use Tez in hindi; Tez se bank balance kaise dekhe; tez ko kaha use kar sakte hain; 

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi