निदाहस ट्रॉफी टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका मात दी.भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था.शुरूआती कुछ ओवेर्स में श्रीलंका बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते नजर दिखाइये दिए.लेकिन कप्तान रोहित की सूझ बुझ भरी कप्तानी और गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी से भारतीय टीम ने लंका पर अंकुश लगा दिया था.और 152 के स्कोर पर टीम को रोक दिया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही.शिखर धवन और रोहित शर्मा जल्दी जल्दी चलते बने.लेकिन रोहित के रणवीर मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम को जीत दिलाई.इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम की फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है.इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज हो गई है.यदि भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम सी र्रोहित के रणवीर परास्त भी हो जाते है तो भारतीय टीम फाइनल में नेट रनरेट के आधार पर फाइनल में प्रवेश कर सकती है.लेकिन यदि भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो शान से टीम फाइनल में प्रवेश करेगी.
बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच श्रीलंका को जबरदस्त पटखनी देते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया । श्रीलंका टीम ने यह कभी नही सोचा होगा कि बांग्लादेश टीम 214 रनो को 20 ओवर में चेस कर लेगा। लेकिन बांग्लादेश 2 बाल रहते ही इस मैच को 5 विकेट जीत लिया इसलिए जो गलती श्रीलंका ने की थी वो गलती भारतीय टीम को नही करनी है और भारतीय टीम को यहा बांग्लादेश को एक कमजोर टीम नही आंकना होगा क्योंकि ये एक ऐसी टीम है जो खुद किसी टूनामेंट में क्वालीफाई नही करपाती है लेकिन यह टीम दूसरी टीमो की के लिए मुश्किल खड़ी कर देती हैं।
बांग्लादेश वही टीम है जिसकी वजह से भारत 2007 के वर्ल्ड कप से बाहर हुआ था और ये बांग्लादेश वही टीम है जिसने 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में भारत की नाक में दम कर दिया था और वो मैच भारत हारते हारते जीता था तो इसलिए भारत को बांग्लादेश के ख़िलाप एक नई रणनीति बनानी होगी पिछले मैच के हीरो रहे बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका की नाक के निचे से मैच को जीता ले गए थे । भारतीय टीम को मुशफिकुर रहीम के लिए भी कुछ रणनीति बनानी होगी क्योंकि जब वो मैच में चलते हैं तो मैच को जीता ले जाते हैं। इसलिए रोहित शर्मा को इनके बारे में कुछ सोचना होगा।
'Team India Playing 11 , 14 March 2018'
तो चलिए दोस्तो अब हम आपको बताते हैं कि निदास ट्रॉफी के पांचवे मैच में बांग्लादेश के ख़िलाप भारतीय प्लेइंग 11 टीम क्या हो सकती हैं
रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, विजय शंकर, चहल, शार्दुल ठाकुर, राहुल, दिनेश कार्तिक, उनादकट और सुंदर।
Nidahas Trophy Live Telecast Channel Name
दोस्तो आप निदास ट्रॉफी के सभी मैच इन चार चैनल पर देख सकते हैं रिस्ते सिनेप्लेक्स , DSPORT , DD-SPORTS OR RISTEY CINEPLEX HD
Complete Internet Information :- https://gyanihub.com
दोस्तो हमे उम्मीद है आपको ये वीडियो पसंद आया होगा अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो तो इसको दिल से लाइक करे और अगर आपका क्रिकेट से रैलटेड कोई सवाल जवाब हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी जल्द रिप्लाय करेंगे
Nice article brother
ReplyDelete