आईपीएल 2018 सीजन 11 का 12वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में खेला गया था। और इस रोमांचक मुकाबले को 4 रन रहते ही पंजाब के यह मैच जीत लिया। तो चलिए दोस्तो अब हम आपको बताते है बैटिंग मैच रिपोर्ट क्या रही इस मैच में।
Kings Eleven Punjab Bating Score Card 12th IPL Match 2018
टॉस हारकर इनिंग की शुरुवात करने उतरी पंजाब की शुरुवात काफी अच्छी रही। क्रिश गेल को अभी तक पंजाब ने आईपीएल में खेलने का मौका नही दिया था लेकिन आज के मैच में क्रिश गेल को ओपनिंग के लिए उतारा और क्रिश गेल ताबड़तोड़ बलेबाजी करते हुए 33 बाल पर 63 रन बना डाले और साथ ही के अल राहुला ने भी 22 बाल पर 37 रन बनाए। पहली विकेट के लिए राहुल और गेल के बीच ने 96 रनो की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप हुई। गेल और राहुल के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल ने 19 बाल पर 30 रन बनाकर ताहिर का शिकार बन बैठे इसके बाद क्रीज पर आए युवराज सिंह भी कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए और युवराज भी 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और युवराज सिंह के बाद आरोन फिंच भी बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। करुण नायर 29 रन और अस्विन 14 बनाकर आउट हो गए । एंड्रू 3 रन और बरिंदर 0 रन बनाकर नाबाद रहे और पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 ओवर में जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दे दिया।
Chennai Super Kings Batting Score card 12 IPL Match 2018
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुवात अच्छी नही रही क्योंकि मात्र 17 रन के निजी स्कोर पर शेन वाटसन के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला विकेट गवा दिया था शेन वाटसन 11 रन 9 बाल पर बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने। चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा और मुरली विजय 12 रन 10 बाल खेलकर एंड्रू का शिकार बने । अंबाती रायडू ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग को कुछ हद तक संभाल और अंबाती रायडू 35 बाल पर 49 रन बनाकर रन आउट हो गए। सैम बिल्लिंग्स भी कुछ खास नही कर पाए और 9 रन के निजी स्कोर पर अस्विन द्वारा एलपीडब्लू होकर आउट हो गए। अब चेन्नई सुपर किंग्स की सारी उम्मीद धोनी और जडेजा पर कायम थी और एक वक्त ऐसा भी आया मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतने से बहुत दूर था लेकिन धोनी की ताबड़तोड़ पारी से अब सबको यह उम्मीद होने लगी थी कि धोनी चेन्नई को मैच जीता सकते हैं लेकिन ऐसे में रविन्द्र जडेजा 19 रन 13 बाल खेलकर एंड्रू का शिकार बन बैठे और मैच में एक ऐसा वक्त आया जब चेन्नई सुवर किंग्स को 2 बाल पर 11 रन चाहिए थे और बॉलर मोहित शर्मा थे लेकिन धोनी आखिरी की 2 बाल पर 11 नही बना सके और आखिरी बाल पर सिक्स लगाकर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स मात्र 4 रन से इस मैच को हार गई।
Fall of Wickets King Eleven Punjab
96-1 (Lokesh Rahul, 7.6), 127-2 (Chris Gayle, 11.3), 149-3 (Mayank Agarwal, 14.1), 149-4 (Aaron Finch, 14.2), 157-5 (Yuvraj Singh, 15.3), 190-6 (Ravichandran Ashwin, 18.5), 195-7 (Karun Nair, 19.4)
Fall of Wickets Chennai Super Kings
17-1 (Shane Watson, 1.6), 39-2 (Murali Vijay, 4.1), 56-3 (Sam Billings, 6.4), 113-4 (Ambati Rayudu, 13.4), 163-5 (Ravindra Jadeja, 18.2)
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi