दोस्तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको BCCI की तरफ से जारी हुई नई Salary List के बारे में आपको बताएंगे की किस-किस Indians Players की क्या सालाना Income हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए।
दोस्तो जैसा कि आपको मालूम होगा कि BCCI सभी Indian Players को Category के हिसाब से सालाना Salary देता हैं। तो इसलिए हम आपको यह बताएँगे की कौन-कौन से Players किस Category में आते है।
BCCI ने सभी Players को 4 Category में रखा हैं A+ , A , B और C और इन 4 Category में 26 Players आते हैं। नए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से तीनों फॉरमेट में खेलने वाले कप्तान कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा समेत कुल 5 खिलाड़ियों को A+ श्रेणी में रखा हैं जिसमे सालाना 7 करोड़ मिलेंगे। हर बार BCCI के शीर्ष Grade में शामिल रहने वाले एमएस धोनी को अबकी बार Grade A+ में शामिल नही किया गया क्योंकि वह Test Cricket से संन्यास ले चुके हैं। एमएस धोनी को A Grade में रखा गया हैं।
Grade A+ और A Players Income Report 2018
Grade A+ ( सालाना 7 करोड़) - विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
Grade A (सालाना 5 करोड़) - अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, व्रिधिमान साहा
Grade B और C Players Income Report 2018
Grade B ( सालाना 3 करोड़) - हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, केएल राहुल, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, इशांत शर्मा
Grade C ( सालाना 1 करोड़) - सुरेश रैना, केदार जाधव, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, करुण नायर, पार्थिव पटेल, जयंत यादव
हमने जो आपको भारतीय प्लेयर्स की सैलरी रिपोर्ट बताई है वो सिर्फ BCCI की तरफ दी जाने वाली सालाना इनकम रिपोर्ट बताई है, भारतीय BCCI की सैलरी के आलावा भी भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स स्पॉंशरशिप और विज्ञापन के द्वारा भी करोडो रूपए कमा लेते है इसलिए ये जो हमने आपको इनकम रिपोर्ट बताई है ये इनकम रिपोर्ट BCCI की तरफ से है इसका विज्ञापन की इनकम से कोई लेना देना नहीं है
तो दोस्तो ये थी भारतीय क्रिकेटर्स की सालाना इनकम रिपोर्ट और दोस्तो ऐसी क्रिकेट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे एसएमवी न्यूज़ चैनल को पीले रंग के फॉलो बटन पर क्लिक करके हमे फॉलो जरूर करे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको दिल से लाइक करे और हो सके तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi