RBSE 10th Result Kaise Dekhe , RBSE 12th Result Kaise Dekhe , Rajasthan Board 12th Result 2018 kaise Dekhe, How To Check RBSE 12th Result 2019 In Hindi, Sms Se RBSE 12th Result Kaise Dekhe ,
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 2019 की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी कर देगा. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 12th Result 2019) मई के तीसरे या आखिरी सप्ताह में जारी कर सकता है. बारहवीं क्लास का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे के बाद कभी भी प्रकाशित किया जा सकता है. 2019 की राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से लेकर 27 मार्च तक और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.आपको जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल 2019 ह्यूमेनिटीज में रिजल्ट का पास प्रतिशत बहुत अच्छा रहा था ह्यूमेनिटीज में पिछले साल तक़रीबन 89.05 फीसदी स्टूडेंट्स पास थे। वहीं साइस और कॉमर्स 93.4 और 95.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।। जिन स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 12वीं में परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
"SMS से राजस्थान 12th क्लास का रिजल्ट कैसे देखे"
"RBSE Class 12th Art Result 2018 Sms से कैसे देखे"
- Art के स्टूडेंट अपना बाहरवीं का रिजल्ट SMS के जरिये अपने मोबाइल पर देखने के लिए Massage बॉक्स में यह Msg टाइप करे Result ( Space ) RJ12AROLL NUMBER लिख कर इस मैसेज को 56263 पर इसको सेंड कर दे
"RBSE Class 12th Commerce Result 2018 Sms से कैसे देखे"
- Commerce के स्टूडेंट अपना बाहरवीं का रिजल्ट SMS के जरिये अपने मोबाइल पर देखने के लिए Massage बॉक्स में यह Msg टाइप करे Result ( Space ) RJ12CROLL NUMBER लिख कर इस मैसेज को 56263 पर इसको सेंड कर दे
"RBSE Class 12th Science Result 2018 Sms से कैसे देखे"
- Science के स्टूडेंट अपना बाहरवीं का रिजल्ट SMS के जरिये अपने मोबाइल पर देखने के लिए Massage बॉक्स में यह Msg टाइप करे Result ( Space ) RJ12SROLL NUMBER लिख कर इस मैसेज को 56263 पर इसको सेंड कर दे
"RBSE 12th Result 2019 कैसे देखे"
राजस्थान बोर्ड (RBSE) 12th रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान की आधिकारिक Website rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
अब आपके सामने कुछ News Update आ रहे होंगे इनमे आपको RBSE 12th Result का लिंक होगा आपको वहीँ पर पर क्लिक करना है
अब आपको अपना रोल नंबर डालना है और इसको सबमिट कर देना है अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा
हमें उम्मीद हैं की आप इस बार 70 प्रतिसत से ज्यादा अंक लेकर परीक्षा में सफल हुए. हम आपके सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं.
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi