जिन स्टूडेंट्स ने UBSE बोर्ड 10th और 12th क्लास के एग्जाम दिए थे उनके लिए खुसखबरी है दरअसल उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) कुछ ही दिनों में 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर सकता है बताया जा रहा है की UBSE बॉर्ड उत्तराखंड 10वीं कक्षा का रिजल्ट मई के पहले या दूसरे हफ्ते की किसी एक तारीख को घोषित होने की आशंका जताई जा रही है। UBSE Uttarakhand Board की तरफ से अभी फ़िलहाल के लिए Result आने की कोई पुष्टि नहीं की गई है
उत्तराखंड बोर्ड की स्थापना सन 2001 में की गई थी. और तब से हर साल लाखो बच्चे उत्तराखंड में 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते है। UBSE Board से तकरीबन साल 2018 में 10 हजार स्कूल जोड़े जा चुके हैं. हर साल इसमें 3 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने आते हैं. हर साल UBSE Board की परीक्षा के लिए 1300 से अधिक एग्जाम सेंटर्स पर एग्जाम करवाए जाते हैं जिसमे से 300,000 से अधिक स्टूडेंट्स के लिए सालाना परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है
2018 में 11 लाख 32 हजार 3 सौ 81 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित थे. जिसमें कुल 1 लाख 3 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. ऑवर ऑल पास पर्सेंटेज 78.97 था. 75.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. 82.83 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में 2018 में दिव्यांशी राज ने टॉप किया था. उसने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किया था. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स UK Board Result 2018 या "UK 10th Result 2018 या UK 12th Result" 2018 या Uttarakhand 10th Result या Uttarakhand Board Result 2018 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in या www.uaresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे
How To Check UBSE Result 10th Or 12th Result 2018
Uttarakhand Board 10th और 12th रिजल्ट देखें के लिए सबसे पहले आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाएं.
Step 1. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन की जो ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर विजिट करें. (visit official website of uttrakhand board of secondary education)
Step 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रौल नंबर को सबमिट करें (submit your roll no.)
Step 3. क्रॉस वेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (cross verify and click submit button)
Step 4. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of uk 10th board examination)
Step 5. परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें (check all the information)
Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi