"Google Event क्या हैं"
Google Event को अगर में अपनी भाषा मे कहु तो यह एक ट्रेनिंग कैम्प होता हैं इसमे नये ब्लोग्गेर्स को कुछ नई बाते सिखाई जाती हैं। और इस कैम्प में नए वेबमास्टर भविष्य में अपनी वेबसाइट पर कैसे काम करना है उसके बारे में बारीकी से समझाया जाता हैं। Google सम्मेलन हर साल भारत के विभिन्न विभिन्न छेत्रो में करवाया जाता हैं। Google Event में Google की तरफ से वेबमास्टर ट्रेनर आते हैं। इस कैम्प में International Trainer भी मौजूद रहते हैं। और नये ब्लोग्गेर्स को सेर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में कुछ फायदेमंद टिप्स बताते हैं यह टिप्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं। Google इवेंट में जो गूगल की तरफ से वेबमास्टर ट्रेनर होंगे वो आपको इन टॉपिक पर कुछ मददगार टिप्स आपसे शेयर करेंगे Seo , हिंदी भाषा का प्रयोग , Https , वेबमास्टर टूल , साइट मैप , गूगल एडसेंस , रोबोट.TXT और क्वेश्चन हब जैसे टॉपिक पर आपको बारीकी से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात आपको यहां पर समझाई जाती हैं। और अगर आपके पास कुछ सवाल हैं जिनका जवाब आपको अभी तक नही मिला हैं तो आप वो सवाल वेबमास्टर ट्रेनर से पूछ सकते हैं।
Google इवेंट को जॉइन कैसे करे :-
Google इवेंट को जॉइन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होती हैं। आप इस लिंक पर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं Google Event Link 2019
गूगल इवेंट में जाकर सबसे पहले क्या करना होता हैं।
यह प्रॉब्लम सबसे ज्यादा नये ब्लोग्गेर्स को आती हैं जब वो अकेले इस इवेंट को अटेंड करने जा रहे होते हैं। यही प्रॉब्लम मुझे भी आई थी। Event अटेंड करने से पहले आपको Google इवेंट काउंटर पर अपना नाम और ईमेल उनको बताता पड़ता हैं और फिर वो चेक करते हैं कि आपने इस इवेंट के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की हैं या नही , अगर आपने अपनी उपस्थिति दर्ज करी हैं तो आपका रेकॉर्ड वहां मिल जाएगा और आपको एक Google किट मिल जाएगी या यूं कहें तो आपको एक मिनी बैग मिला जाएगा जिसमे गूगल पैन , Google Note Book , और एक लोकेट पास देंगे जो आपको अपने गले मे पहना होता हैं।
क्या गूगल इवेंट में अपना Introductions देना पड़ता हैं।
बहुत से नए ब्लोग्गेर्स के मन मे गूगल इवेंट को लेकर यह सवाल जरूर रहता हैं कि क्या हमें वहां जाकर सबसे पहले अपना इंट्रोडक्शन देना होगा।। दोस्तो अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नही हैं आपको अपना किसी भी प्रकार का कोई इंट्रोडक्शन नही देना पड़ता।
मैंने Google इवेंट के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करी है क्या मुझे बुलाया जाएगा
दोस्तो यह एक ऐसा सवाल हैं जो बहुत से नए ब्लोग्गेर्स के दिमाक में दिन रात घूमता रहता हैं। लेकिन में आपको बता दु की अगर आपने Google Event के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की हैं तो आपको google की तरफ से 101 परसेंट Invitation मेल जरूर आएगा क्योंकि उनका मकसद ही यही होता हैं कि जितने भी नए ब्लोग्गेर्स हैं उनको हिंदी की भड़ती उपयोगिता के बारे में बताना और webmaster टूल के बारे में आपको समझना।
मैंने अभी अभी अपनी वेबसाइट बनाई हैं क्या में Google Event को अटेंड कर सकता हु
अगर आप ब्लॉगिंग लाइन में नये हो और आपने अभी अभी अपनी वेबसाइट बनाई हैं और आपने Google Event के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करी हैं तो आप वहां जा सकते हैं। Google Event में नये और पुराने ब्लोग्गेर्स वेबमास्टर ट्रेनर के लिए Equal होते हैं। Invitation Mail पर आप जा सकते हैं।
Google Event में आप क्या-क्या पूछ सकते हैं वेबमास्टर ट्रेनर से
Google Event में आप Blogger , Seo , Adsense , YouTube , HTTPS , Robot.Txt , Site Map , Webmaster Tool , Rank Factor , Domain Authority , Traffic , Dofollow Backlink , जैसे और भी बहुत से सवाल हैं जो आप उनसे पूछ सकते हैं
Google Event में आप क्या नही पूछ सकते हैं।
गूगल इवेंट में आप Wordpress से Related कोई सवाल नही पूछ सकते। आप उनसे Plugin के बारे में नही पूछ सकते हैं आप उनसे Wordpress Install के बारे में नही पूछ सकते हैं । आप उनसे हैकिंग कैसे अरे ऐसी बात नही पूछ सकते हैं।
Google Event में खाने-पीने को क्या मिलता हैं।
मुझे लगता हैं यह मुद्दे का सवाल हैं। जब मैंने 1st Time Google Jaipur Event अटेंड किया था तो में भी यही सोच रहा था कि यार वहां खाने पीने को क्या मिलेगा। तो दोस्तो में आपको बता दु की वहाँ आपको एक दम लक्ज़री खाने पीने की चीजें मिलेगी जिसमे से कुछ चीजें तो सायद ही आपने कभी खाई होगी।
इंडिया में गूगल इवेंट 2019 कहाँ कहाँ हो रहे हैं
इंडिया में अबकी बार 15 City's में Google इवेंट होगा। इवेंट की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक रहेगी।
June 17, 2019
New Delhi - Hindi
June 26, 2019
Lucknow - Hindi
July 22, 2019
Pune - Marathi
August 05, 2019
Hyderabad - Telugu
June 19, 2019
Chandigarh - Hindi
July 15, 2019
Indore - Hindi
July 29, 2019
Coimbatore - Tamil
August 07, 2019
Vijayawada - Telugu
June 21, 2019
Ahmedabad - Hindi
July 17, 2019
Kolkata - Bengali
July 31, 2019
Chennai - Tamil
August 09, 2019
Visakhapatnam - Telugu
June 24, 2019
Patna - Hindi
July 19, 2019
Mumbai (Women Only) English
August 02, 2019
Bangalore(Women Only) - English
अगर आपका अब भी आपके मन मे कोई सवाल जवाब हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। या फिर आप हमें व्हाट्सअप पर भी Follow कर सकते हैं इस नंबर से 8295245440 । लखनऊ और दिल्ली आने वाले ब्लोग्गेर्स मुझे व्हाट्सअप पर msg करे, धन्येवाद ।
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi