Sunday, June 3, 2018

APSPDCL AP South electricity Bill Pay Online In Hindi

Andhra Pradesh South Bijli Bill Pay Online Kaise Kare , How To Pay Andhra  Pradesh Electricity Bill Pay Online , AP South Online Electricity Bill Payment In Hindi, APSPDCL AP South Bijli Bill Pay Kaise Kare , APSPDCL Kya Hain. आंध्र प्रदेश बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा कर,
Hello Friends आज की यह आर्टिकल आंध्र प्रदेश State के लिए हैं। दोस्तो आज हम आपको APSPDCL बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी और बहुत ही आसान तरीके से आपको बताएंगे।


दोस्तो जैसा कि आपको पता हैं आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका हैं जो काम पहले कागज के जरिये किये जाते थे वो सभी काम आज कंप्यूटर पर किये जा रहे हैं। और आज का समय एकदम डिजिटल हो गया हैं। अब आपको कुछ भी काम करना हो वो काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं बस आपको मोबाइल और कंप्यूटर का थोड़ा सा ज्ञान होना चाहिए।

तो ऐसे में आंध्र प्रदेश ने साउथ आंध्र प्रदेश के सभी बिजली बिल ऑनलाइन कर दिए हैं। अगर आपको बिजली का बिल ऑनलाइन भरने में दिक्कत आती हैं या आपको भरना नही आता हैं तो आप सीधे अपने नजदीकी APSPDCL AP South बिजली बोर्ड Office में जाय और वहां जाकर आप अपना बिजली का बिल भर सकते हैं।

लेकिन अब सबकुछ ऑनलाइन होने की वजह से अब आपको AP South Bijli Board नही जाना होगा। और अगर आप ये सोच रहे हैं कि में Online बिजली का बिल नही भर सकता/सकती तो आप गलत हैं। आज हम आपको बिजली का बिल भरने का एक ऐसा शॉर्टकट तरीका बताएँगे जिसमे आपको अपना बिजली वाला एकाउंट नंबर डालना हैं और अपना Debit ATM कार्ड वाला नंबर डालना है और अपना AP South बिजली का bill Pay कर देना हैं। तो चलिए अब हम आपको Live Bill Pay Online करके बताते हैं कि कैसे आप APSPDCL AP South बिजली बिल Pay कर सकते हैं।

APSPDCL आंध्र प्रदेश South बिजली का बिल भरने के लिए सबसे पहले आपको यह लिंक ओपन करना हैं :- Click To Open APSPDCL Link

Link Open होने के बाद अब आपको अपना बिल नंबर यानी कि आपको अपना Service Number डालना हैं।

अब आपको कैप्चा कोड के नंबर नीचे डालने हैं। और अब इसको फाइनली Submit कर दे।


अब आपका बिल आपके सामने आ जाएगा और आपको कितना Bill Pay करना हैं वो भी यहाँ आ जाएगा और बिजली का बिल किसके नाम पर हैं ये भी आ जाएगा सभी Information सही से चेक करने के बाद इसको Submit पर क्लिक कर दे।

अब आपके सामने बहुत से भुगतान करने वाले मेथड आ जाएंगे। वैसे आप Debit Card वाला ऑप्शन Select करे। जैसे ही आप डेबिट कार्ड वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो अब आपके सामने ATM Card की Details पूछी जाएंगी।

सबसे पहले आप अपने ATM Card के आगे छपे 16 डिजिट नंबर यहां डालिये।

अब आप अपने ATM Card की Expire Date डाले

अब आप आपको CVV नंबर डालना हैं यह CVV नंबर आपके ATM Card के पीछे मिल जाएगा। यह CVV नंबर आपको लास्ट 3 नंबर डालने हैं।


CVV नंबर डालने के बाद Process पर क्लिक कर दे अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP Msg आएगा वो OTP Code आपको यहां डालना हैं और इसको सबमिट करना है।

बधाई हो आपके बिजली का बिल ऑनलाइन भरा जा चुका है। बिल  Receipt आपके मोबाइल नंबर पर 3 बाद आ जाएगी।


तो ऐसा करके आप आंध्र प्रदेश का बिल ऑनलाइन Pay कर सकते हैं। दोस्तो हमे उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी रहा होगा। दोस्तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi