दोस्तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको 'UTS क्या हैं' UTS App से जनरल ट्रैन टिकट कैसे बुक करें , के बारे मे आपको विस्तार से बताएँगे इसलिए आप यह आर्टिकल शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहे। दोस्तो जैसा कि आपको पता हैं की जनरल टिकट लेने के लिए आपको रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो पर टिकट लेने के लिए जाना पड़ता हैं और अक्सर आपने देखा होगा कि जनरल टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर लंबी लंबी लाइन लगी रहती हैं। लेकिन हम आपको पता दे की आप अपने मोबाइल के माध्यम से रेलवे ट्रैन की जनरल टिकट अपने मोबाइल से बुक कर सकते हैं। मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने के लिए रेलवे आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नही लेती हैं।
मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने की सुविधा पिछले साल नवंबर 2017 मैं चालू कर दी गई थी। अगर आप भी अपने मोबाइल से जनरल ट्रैन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और वहां से UTS नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करे। UTS का पूरा नाम अन-रिजर्व्ड टिकट होता हैं। UTS एप्लीकेशन को सबसे पहले मुंबई में लॉन्च किया गया था। एंड्रॉइड और विंडो दोनों ही मोबाइल फोन यूजर्स के लिए यह ऐप पूरी तरह से फ्री है। फिर बाद में इस ऐप से चेन्नई और मुंबई सबर्बन के टिकट बुक किए जा सकते थे लेकिन अब इस एप्लीकेशन से आप भारत के अंदर कहीं से भी ऑनलाइन जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
जनरल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना UTS पर Account बनाना पड़ेगा। एकाउंट बनाने के लिए आप www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर विजिट करके अपना एकाउंट बना सकते हैं या फिर आप UTS एप्लीकेशन के जरिये इसपर अपना एकाउंट बना सकते हैं।
UTS Application पर New Account कैसे बनाये
UTS पर अपना एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप UTS एप्लीकेशन को ओपन करे।
UTS एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। अपना मोबाइल नंबर डाले
दूसरे ऑप्शन मैं आपसे आपका नाम पूछा जाएगा। अपना नाम डाले।
तीसरे ऑप्शन मैं आपको अपना पासवर्ड बनाना हैं। आपका पासवर्ड कम से कम 8 अक्सर का होना चाहिए।
चौथे ऑप्शन मैं अपको वहीं Same पासवर्ड डालना हैं
और अब अपना जेंडर सेलेक्ट करते हुए इसकी Term & Policy को एक्सेप्ट करते हुए Generate OTP पर Select कर दे।
अब आपके मोबाइल नम्बई पर एक OTP कोड Msg के द्वारा आएगा। अगर आपके मोबाइल मैं वही सिम नंबर हैं जो आपने अभी एकाउंट बनाते समय UTS में Mention किया हैं तो UTS एप्लीकेशन उस OTP कोड को अपने आप ले लेगी। अगर किसी ओर मोबाइल मैं आपकी सिम हैं तो आप अपना OTP Code UTS एप्लीकेशन मैं सबमिट करें।
बधाई हो आपका UTS पर एकाउंट बन चुका हैं। अब जनरल टिकट बुक करने के लिए आप UTS पर लॉगिन करे।
ट्रैन की जनरल टिकट कैसे बुक करें
UTS एप्लीकेशन पर लॉगिन होने के बाद सबसे पहले आपको Book Ticket पर क्लिक करना हैं।
बुक टिकट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको पहला ऑप्शन Normal Booking पर क्लिक करना हैं।
नार्मल बुकिंग पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने टिकट Booking Mode आ जाएगा। इसमे पहला ऑप्शन Paperless हैं और दूसरा ऑप्शन Print Paper का होगा तो चलिए में आपको इन दोनों के बारे मे थोड़ा सा बता देता हूं।
पेपर टिकट
अगर आप रेलवे स्टेशन पर हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं क्योंकि इसमें यूजर्स को बुकिंग आईडी के साथ टिकट की दूसरी डिटेल्स मिलेंगी। बुकिंग आईडी के जरिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) से टिकट का प्रिंटआउट निकाला जा सकता है। यह प्रिंटआउट एकदम जनरल टिकट जैसा होता हैं
पेपरलेस टिकट
अगर आप स्टेशन पर नही तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं इसमें टिकट मोबाइल ऐप्लीकेशन पर ही आ जाती है। इसमें पैसेंजर को टिकट की हार्डकॉपी रखने की जरूरत नहीं होती। पेपरलेस टिकट लेने के लिए यूजर का स्मार्टफोन जीपीएस इनेबल्ड होना जरूरी है। जब भी आप इस मोड के माध्यम से टिकट बुक करेंगे तो आपके मोबाइल मैं GPS सर्विस होनी चाहिए तभी आपकी टिकट बुक होगी।
तो चलिए सबसे पहले में आपको Paperless बुकिंग के बारे में आपको बताऊंगा
मोबाइल पर टिकट पाने के लिए आप पेपरलेस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Paperless ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको कहाँ से कहाँ तक ट्रेवल करना हैं उसकी जानकारी डाले और Done पर क्लिक कर दे।
Adult :- इसमे आपको कितनी टिकट चाहिए वो मेंशन करे। अगर अकेले ट्रेवल कर रहे हैं तो यहाँ एक ही रहने दे।
Child :- अगर कोई बच्चा हैं तो यहाँ उसकी संख्या डाले। अगर नही हैं तो जीरो रहने दे।
Ticket Type :- इसमे कुछ बदलाव ना करे।
Train Type :- यहाँ आपको अपनी टिकट बहुत ध्यान से सेलेक्ट करनी हैं। अगर आप किसी पैसेंजर ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप यहाँ Ordinary को Select करे। अगर आप Mail/Express ट्रैन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप Mail/EXP/ (M/E) को सेलेक्ट करे। अगर आप Superfast ट्रैन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप SUPERFAST वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Class :- इसमे आप कुछ बदलाव ना करे इसको SECOND ( II ) ही रहने दे।
Payment Type :- Payment Type मैं आप UPI , Net Banking , Credit Card Or Debit Card का इस्तमाल कर सकते हैं। RWALLET UTS का खुद का वॉलेट हैं इसमे आप कम से कम 100 रुपये लोड कर सकते हैं लेकिन आप शुरू मैं Net Banking UPI जैसे पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके इसको OK पर Click कर दीजिए।
अब आपके सामने Ticket Summery आ जाएगी। जिसमे आपके सामने टिकट का प्राइस भी दिया गया होगा। अब आप Book Ticket पर क्लिक कर दे।
Payments करने के लिए आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। Paytm , MobikWik Or FreeCharge ज्यादतर लोग Paytm का इस्तमाल करते हैं इसलिए आसानी से पेमेंट करने के लिए आप Paytm का सहारा ले सकते हैं वहां से आप नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे पेमेंट मेथड से अपनी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
आपके मोबाइल में ट्रेन की टिकट उस स्टेशन से जाने वाली पहली ट्रैन के बाद के 3 घंटे तक मान्य होगी उसके बाद यह टिकट मान्य नही होगी।
जनरल पेपर टिकट कैसे बुक करें
अबतक मैंने आपको जनरल Paperless टिकट के बारे मे आपको बताया था लेकिन अब मैं आपको Paper Ticket Book करने के बारे मे आपको बताऊंगा।
मोबाइल पर Paper टिकट पाने के लिए सबसे पहले आप पेपर टिकट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Paper Ticket ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको कहाँ से कहाँ तक ट्रेवल करना हैं उसकी जानकारी डाले और Done पर क्लिक कर दे।
Adult :- इसमे आपको कितनी टिकट चाहिए वो मेंशन करे। अगर अकेले ट्रेवल कर रहे हैं तो यहाँ एक ही रहने दे।
Child :- अगर कोई बच्चा हैं तो यहाँ उसकी संख्या डाले। अगर नही हैं तो जीरो रहने दे।
Ticket Type :- इसमे कुछ बदलाव ना करे।
Train Type :- यहाँ आपको अपनी टिकट बहुत ध्यान से सेलेक्ट करनी हैं। अगर आप किसी पैसेंजर ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप यहाँ Ordinary को Select करे। अगर आप Mail/Express ट्रैन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप Mail/EXP/ (M/E) को सेलेक्ट करे। अगर आप Superfast ट्रैन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप SUPERFAST वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Class :- इसमे आप कुछ बदलाव ना करे इसको SECOND ( II ) ही रहने दे।
Payment Type :- Payment Type मैं आप UPI , Net Banking , Credit Card Or Debit Card का इस्तमाल कर सकते हैं। RWALLET UTS का खुद का वॉलेट हैं इसमे आप कम से कम 100 रुपये लोड कर सकते हैं लेकिन आप शुरू मैं Net Banking UPI जैसे पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके इसको OK पर Click कर दीजिए।
Payments करने के लिए आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। Paytm , MobikWik Or FreeCharge ज्यादतर लोग Paytm का इस्तमाल करते हैं इसलिए आसानी से पेमेंट करने के लिए आप Paytm का सहारा ले सकते हैं वहां से आप नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे पेमेंट मेथड से अपनी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
Payment करने के बाद आपके मोबाइल से जनरल टिकट बुक हो जाएगी जिसका बुकिंग Id नंबर आपके मोबाइल पर एक Msg के रूप मैं आ जाएगा लेकिन उस टिकट का हमको एक प्रिंटआउट चाहिए तभी वो टिकट मान्य होगी।
अगर आप Railway Station पर हैं तो अच्छी बात हैं और नही हैं तो आप रेलवे स्टेशन जाइये और जहाँ से Railway की टिकट मिलती हैं वहां पर आपको एक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) मशीन मिलेगी।
उस मशीन मैं आपको Mobile Ticket छापे नाम का एक ऑप्शन मिलेगा आपको वही ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना हैं और नीचे की तरफ आपको अपना बुकिंग ID नंबर डालना हैं। बुकिंग id नंबर टिकट बुक होने के बाद मोबाइल पर एक msg के रूप मे आता हैं। वो बुकिंग Id डाले चुनियो को सेलेक्ट कर दे।
1 सेकंड के अंदर आपकी टिकेट प्रिंट आउट होकर बाहर आ जाएगी।
तो ऐसा करके आप UTS के जरिये बहुत आसानी से जनरल टिकट प्रिंटआउट कर सकते हैं। अगर आपको फिर भी UTS के Regrading कुछ पूछताछ करनी हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने की सुविधा पिछले साल नवंबर 2017 मैं चालू कर दी गई थी। अगर आप भी अपने मोबाइल से जनरल ट्रैन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और वहां से UTS नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करे। UTS का पूरा नाम अन-रिजर्व्ड टिकट होता हैं। UTS एप्लीकेशन को सबसे पहले मुंबई में लॉन्च किया गया था। एंड्रॉइड और विंडो दोनों ही मोबाइल फोन यूजर्स के लिए यह ऐप पूरी तरह से फ्री है। फिर बाद में इस ऐप से चेन्नई और मुंबई सबर्बन के टिकट बुक किए जा सकते थे लेकिन अब इस एप्लीकेशन से आप भारत के अंदर कहीं से भी ऑनलाइन जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
जनरल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना UTS पर Account बनाना पड़ेगा। एकाउंट बनाने के लिए आप www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर विजिट करके अपना एकाउंट बना सकते हैं या फिर आप UTS एप्लीकेशन के जरिये इसपर अपना एकाउंट बना सकते हैं।
UTS Application पर New Account कैसे बनाये
UTS पर अपना एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप UTS एप्लीकेशन को ओपन करे।
UTS एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। अपना मोबाइल नंबर डाले
दूसरे ऑप्शन मैं आपसे आपका नाम पूछा जाएगा। अपना नाम डाले।
तीसरे ऑप्शन मैं आपको अपना पासवर्ड बनाना हैं। आपका पासवर्ड कम से कम 8 अक्सर का होना चाहिए।
चौथे ऑप्शन मैं अपको वहीं Same पासवर्ड डालना हैं
और अब अपना जेंडर सेलेक्ट करते हुए इसकी Term & Policy को एक्सेप्ट करते हुए Generate OTP पर Select कर दे।
अब आपके मोबाइल नम्बई पर एक OTP कोड Msg के द्वारा आएगा। अगर आपके मोबाइल मैं वही सिम नंबर हैं जो आपने अभी एकाउंट बनाते समय UTS में Mention किया हैं तो UTS एप्लीकेशन उस OTP कोड को अपने आप ले लेगी। अगर किसी ओर मोबाइल मैं आपकी सिम हैं तो आप अपना OTP Code UTS एप्लीकेशन मैं सबमिट करें।
बधाई हो आपका UTS पर एकाउंट बन चुका हैं। अब जनरल टिकट बुक करने के लिए आप UTS पर लॉगिन करे।
ट्रैन की जनरल टिकट कैसे बुक करें
UTS एप्लीकेशन पर लॉगिन होने के बाद सबसे पहले आपको Book Ticket पर क्लिक करना हैं।
बुक टिकट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको पहला ऑप्शन Normal Booking पर क्लिक करना हैं।
नार्मल बुकिंग पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने टिकट Booking Mode आ जाएगा। इसमे पहला ऑप्शन Paperless हैं और दूसरा ऑप्शन Print Paper का होगा तो चलिए में आपको इन दोनों के बारे मे थोड़ा सा बता देता हूं।
पेपर टिकट
अगर आप रेलवे स्टेशन पर हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं क्योंकि इसमें यूजर्स को बुकिंग आईडी के साथ टिकट की दूसरी डिटेल्स मिलेंगी। बुकिंग आईडी के जरिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) से टिकट का प्रिंटआउट निकाला जा सकता है। यह प्रिंटआउट एकदम जनरल टिकट जैसा होता हैं
पेपरलेस टिकट
अगर आप स्टेशन पर नही तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं इसमें टिकट मोबाइल ऐप्लीकेशन पर ही आ जाती है। इसमें पैसेंजर को टिकट की हार्डकॉपी रखने की जरूरत नहीं होती। पेपरलेस टिकट लेने के लिए यूजर का स्मार्टफोन जीपीएस इनेबल्ड होना जरूरी है। जब भी आप इस मोड के माध्यम से टिकट बुक करेंगे तो आपके मोबाइल मैं GPS सर्विस होनी चाहिए तभी आपकी टिकट बुक होगी।
तो चलिए सबसे पहले में आपको Paperless बुकिंग के बारे में आपको बताऊंगा
मोबाइल पर टिकट पाने के लिए आप पेपरलेस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Paperless ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको कहाँ से कहाँ तक ट्रेवल करना हैं उसकी जानकारी डाले और Done पर क्लिक कर दे।
Adult :- इसमे आपको कितनी टिकट चाहिए वो मेंशन करे। अगर अकेले ट्रेवल कर रहे हैं तो यहाँ एक ही रहने दे।
Child :- अगर कोई बच्चा हैं तो यहाँ उसकी संख्या डाले। अगर नही हैं तो जीरो रहने दे।
Ticket Type :- इसमे कुछ बदलाव ना करे।
Train Type :- यहाँ आपको अपनी टिकट बहुत ध्यान से सेलेक्ट करनी हैं। अगर आप किसी पैसेंजर ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप यहाँ Ordinary को Select करे। अगर आप Mail/Express ट्रैन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप Mail/EXP/ (M/E) को सेलेक्ट करे। अगर आप Superfast ट्रैन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप SUPERFAST वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Class :- इसमे आप कुछ बदलाव ना करे इसको SECOND ( II ) ही रहने दे।
Payment Type :- Payment Type मैं आप UPI , Net Banking , Credit Card Or Debit Card का इस्तमाल कर सकते हैं। RWALLET UTS का खुद का वॉलेट हैं इसमे आप कम से कम 100 रुपये लोड कर सकते हैं लेकिन आप शुरू मैं Net Banking UPI जैसे पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके इसको OK पर Click कर दीजिए।
अब आपके सामने Ticket Summery आ जाएगी। जिसमे आपके सामने टिकट का प्राइस भी दिया गया होगा। अब आप Book Ticket पर क्लिक कर दे।
Payments करने के लिए आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। Paytm , MobikWik Or FreeCharge ज्यादतर लोग Paytm का इस्तमाल करते हैं इसलिए आसानी से पेमेंट करने के लिए आप Paytm का सहारा ले सकते हैं वहां से आप नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे पेमेंट मेथड से अपनी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
आपके मोबाइल में ट्रेन की टिकट उस स्टेशन से जाने वाली पहली ट्रैन के बाद के 3 घंटे तक मान्य होगी उसके बाद यह टिकट मान्य नही होगी।
जनरल पेपर टिकट कैसे बुक करें
अबतक मैंने आपको जनरल Paperless टिकट के बारे मे आपको बताया था लेकिन अब मैं आपको Paper Ticket Book करने के बारे मे आपको बताऊंगा।
मोबाइल पर Paper टिकट पाने के लिए सबसे पहले आप पेपर टिकट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Paper Ticket ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको कहाँ से कहाँ तक ट्रेवल करना हैं उसकी जानकारी डाले और Done पर क्लिक कर दे।
Adult :- इसमे आपको कितनी टिकट चाहिए वो मेंशन करे। अगर अकेले ट्रेवल कर रहे हैं तो यहाँ एक ही रहने दे।
Child :- अगर कोई बच्चा हैं तो यहाँ उसकी संख्या डाले। अगर नही हैं तो जीरो रहने दे।
Ticket Type :- इसमे कुछ बदलाव ना करे।
Train Type :- यहाँ आपको अपनी टिकट बहुत ध्यान से सेलेक्ट करनी हैं। अगर आप किसी पैसेंजर ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप यहाँ Ordinary को Select करे। अगर आप Mail/Express ट्रैन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप Mail/EXP/ (M/E) को सेलेक्ट करे। अगर आप Superfast ट्रैन से ट्रेवल कर रहे हैं तो आप SUPERFAST वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Class :- इसमे आप कुछ बदलाव ना करे इसको SECOND ( II ) ही रहने दे।
Payment Type :- Payment Type मैं आप UPI , Net Banking , Credit Card Or Debit Card का इस्तमाल कर सकते हैं। RWALLET UTS का खुद का वॉलेट हैं इसमे आप कम से कम 100 रुपये लोड कर सकते हैं लेकिन आप शुरू मैं Net Banking UPI जैसे पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके इसको OK पर Click कर दीजिए।
Payments करने के लिए आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। Paytm , MobikWik Or FreeCharge ज्यादतर लोग Paytm का इस्तमाल करते हैं इसलिए आसानी से पेमेंट करने के लिए आप Paytm का सहारा ले सकते हैं वहां से आप नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे पेमेंट मेथड से अपनी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
Payment करने के बाद आपके मोबाइल से जनरल टिकट बुक हो जाएगी जिसका बुकिंग Id नंबर आपके मोबाइल पर एक Msg के रूप मैं आ जाएगा लेकिन उस टिकट का हमको एक प्रिंटआउट चाहिए तभी वो टिकट मान्य होगी।
अगर आप Railway Station पर हैं तो अच्छी बात हैं और नही हैं तो आप रेलवे स्टेशन जाइये और जहाँ से Railway की टिकट मिलती हैं वहां पर आपको एक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) मशीन मिलेगी।
उस मशीन मैं आपको Mobile Ticket छापे नाम का एक ऑप्शन मिलेगा आपको वही ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना हैं और नीचे की तरफ आपको अपना बुकिंग ID नंबर डालना हैं। बुकिंग id नंबर टिकट बुक होने के बाद मोबाइल पर एक msg के रूप मे आता हैं। वो बुकिंग Id डाले चुनियो को सेलेक्ट कर दे।
1 सेकंड के अंदर आपकी टिकेट प्रिंट आउट होकर बाहर आ जाएगी।
तो ऐसा करके आप UTS के जरिये बहुत आसानी से जनरल टिकट प्रिंटआउट कर सकते हैं। अगर आपको फिर भी UTS के Regrading कुछ पूछताछ करनी हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi