Tuesday, March 26, 2019

Paytm Postpaid Bill Online कैसे भरे


How To Pay Paytm Postpaid Bill Online In Hindi , आज की इस आर्टिकल मैं हम आपसे Paytm Postpaid बिल ऑनलाइन कैसे भरे का आर्टिकल आपसे साझा करेंगे इसलिए आप यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहे। नमस्कार दोस्तो मेरा नाम सोनू राजपूत हैं और आप इस समय यह आर्टिकल Sonurajput.com की Official आर्टिकल पर पढ़ रहे हैं। तो चलिए दोस्तो बिना समय गवाय सीधे इस आर्टिकल के टॉपिक पर बात करते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे आप बहुत आसानी से Paytm Postpaid बिल ऑनलाइन भर सकते हैं।


Ye Bhi Padhe :- Paytm PostPaid Kya hain

Paytm Postpaid Bill ऑनलाइन कैसे भरे

 Paytm Postpaid बिल भरने से पहले अगर आपने हमारी यह आर्टिकल Paytm Postpaid क्या हैं और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं नही पढ़ी हैं तो जल्दी से आप यह आर्टिकल भी पढ़ लीजिये।

दोस्तो जैसा कि आपको पता ही होगा कि अभी हाल ही मैं paytm ने अपने Application Portal पर Postpaid वाला फ्यूचर ऐड किया हैं। जिसमे paytm ग्राहक की Paytm Transaction को देखकर उसको क्रेडिट कार्ड वाली लिमिट दे देता हैं जिसको हम Paytm Postpaid कहते हैं।

बहुत से Paytm Postpaid ऐसे User हैं जिन्होंने Paytm Postpaid का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया होगा लेकिन अब उनको यह नही समझ आ रहा होगा कि अब Paytm Postpaid बिल Pay कैसे करे। लेकिन हम आपको बता दे कि Paytm Postpaid बिल Pay करना एकदम सरल हैं फिर भी बहुत से ऐसे User हैं जिनको इसके बारे मे नही पता हैं लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही हैं आज मैं आपको बारीकी से बताऊंगा की कैसे आप Step By Step Paytm Postpaid बिल भर सकते हैं।

दोस्तो Paytm Postpaid बिल Pay करने के लिए मैंने Postpaid account से 10 रुपये का रिचार्ज किया था जिसका डेमो आज मैं आपको स्क्रीन शूट मैं बताऊंगा।

Step 1 सबसे पहले आप Paytm Postpaid को ओपन करे

Step 2 Paytm Postpaid के नीचे Spend किया हुआ अमाउंट नीचे दिखाया जाएगा जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शूट मैं देख सकते हैं। अब आपको Pay पर Click करना हैं।

Step 3 अब आपके सामने Type Of Payment Method आ जाएगा। Postpaid Bill भरने के लिए आप UPI , Net Banking, Credit Card और इस्तमाल कर सकते हैं। ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है और डेबिट कार्ड हर किसी के पास मौजूद भी रहता हैं। इसलिए आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करे।

Number 1 :- अब आप अपने डेबिट कार्ड की 16 डिजिट Number डाले


Number 2,3 :- Card पर छपे Expire Date Or Month डाले।


Number 4 :- Card के पीछे की तरफ CVV नंबर के आखिर के 3 अक्सर CVV Number में डाले


Number 5 :- अब Pay Now पर Click कर दे।

Step 4 अब आपके Mobile नंबर पर एक OTP Code आएगा और वो OTP Code आपको यहाँ डालना हैं और Submit करना हैं।

बधाई हो आपका Paytm Postpaid बिल भरा जा चुका हैं। तो ऐसा करके आप बहुत आसानी से Paytm Postpaid का बिल ऑनलाइन भर सकते हैं।

हमे उम्मीद हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी और आपको इस आर्टिकल से कुछ हद तक मदद मिली होगी। अगर आपका अभी भी कुछ सवाल हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर आप हमें 8295245440 पर व्हाट्सएप्प Msg कर सकते हैं। हम आपकी मदद करने मे खुशी होगी।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi